
गुणानंद जखमोला-
सहारा प्रबंधन ने आठ जनवरी को अचानक ही अखबार का प्रकाशन बंद कर दिया। इस कारण देहरादून यूनिट में कार्यरत दर्जनों पत्रकार सड़क पर आ गये। ये पत्रकार अब भूपेंद्र कंडारी के नेतृत्व में श्रमायुक्त के पास शिकायत लेकर गये हैं।
उप श्रमायुक्त देहरादून मधु नेगी चौहान ने सहारा कर्मचारियों की शिकायत पर प्रबंधन को आज नोटिस जारी किया। नोटिस सहारा इंडिया के सीईओ सुमित राय, देहरादून यूनिट हेड ज्योत्सना और स्थानीय संपादक राकेश डोभाल के नाम जारी किया गया है। इसमें उपश्रमायुक्त ने प्रबंधन को साक्ष्यों और अन्य दस्तावेज के साथ 15 जनवरी को तलब किया है।
शिकायत में कहा गया है कि अचानक से संस्थान बंद करना औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 का खुला उल्लंघन है। सहाराकर्मियों का कहना है कि प्रबंधन कुछ को लालच दे रहा है कि रिलांच होगा तो दोबारा ले लेंगे तो कुछ कर्मचारियों को धमकाया जा रहा है। इस बीच दो पत्रकारों.. क्राइम रिपोर्टर शशि शेखर और हल्द्वानी से गणेश पाठक ने इस्तीफा दे दिया है। गणेश के अनुसार उन्हें इसी माह रिटायर होना था जबकि शशि शेखर ने देहरादून में नवोदय टाइम्स का दामन थामा है।
|