Agra Metro के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक जाम में फंसे लोग।
जासं, आगरा। आगरा दिल्ली हाईवे और माल रोड पर सोमवार को वाहनों के दबाव के चलते पांच मिनट की दूरी तय करने में 60 मिनट से अधिक मिनट लग गए। गुरुद्वारा गुरु का ताल हाईवे पर वाहनों के आवागमन के लिए एक लेन बची है।शाम को वाहनों का दबाव अधिक होने से आइएसबीटी से सिकंदरा तिराहे तक वाहन रेंगकर निकले।
वहीं, भगवान टाकीज से खंदारी सर्विस रोड के बीच पानी की लाइन क्षतिग्रस्त होने से सर्विस रोड जलमग्न हो गई। बैरिकेडिंग लगा वाहनों को रोक दिया। मार्ग परिवर्तन करके वाहनों को हाईवे से निकाला।
हाईवे पर मेट्रो की बैरिकेडिंग के चलते आइएसबीटी से सिकंदरा तिराहे तक वाहनों के आवागमन के लिए एक लेन बची है। आइएसबीटी से गुरु का ताल तक सर्विस रोड पर भी बैरिकेडिंग करके दोपहिया वाहनों के लिए ही रास्ता छोड़ा गया है। जिससे हाईवे पर चार पहिया के साथ ही भारी वाहनों का दबाव बढ़ गया है।
जिससे यहां पर पांच मिनट की दूरी तय करने में अब 50 से 60 मिनट लग रहे हैं। सोमवार को भी आइएसबीटी से गुरु का ताल तक वाहनों की लाइन लगी रही। इधर, भगवान टाकीज से खंदारी सर्विस रोड पर भी पानी की लाइन क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रभावित हुआ। कर्मचारियों द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर सभी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया।
जिससे हाईवे से सर्विस रोड पर आने वाले वाहनों को दोपहर से रात तक परेशानी हुई। वहीं,पुरानी मंडी चौराहे से किला मार्ग पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगाजल की लाइन डाली जा रही है। उक्त मार्ग को 11 फरवरी तक के लिए बंद किया गया है।
जिससे यमुना किनारा मार्ग की ओर से अाने वाले वाहनों को किले के सामने से बालूगंज चौकी होकर पुरानी मंडी और ताजगंज आना पड़ रहा है। सोमवार को स्कूलों के खुलने के चलते माल रोड पर वाहनों का दबाव रहा।
अवंतीबाई चौराहे से बसई चौकी मोड़ तक पहुंचने में वाहन चालकों को एक घंटे से अधिक लगे। ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी उठानी पड़ी।
सर्विस रोड की जगह हाईवे पर उतारी सवारियां
भगवान टाकीज से खंदारी और ट्रांसपोर्ट नगर के लिए सवारियां बैठाने वाले आटो चालकों को आगे का रास्ता बंद मिला। सर्विस रोड पर जलभराव के चलते उन्हें मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। सवारियों को हाईवे पर उतार दिया। सर्विस रोड से लगी बस्तियों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वह किसी तरह रेलिंग फांद करके सर्विस रोड के फुटपाथ पर आ गए। सड़क को पानी में डूबा देख उनका साहस उसे पार करने का नहीं हुआ। इस दौरान कुछ चार पहिया वाहनों के गुजरने से फुटपाथ पर खड़े लोगों के कपड़े भीग गए। |
|