search
 Forgot password?
 Register now
search

हिमाचल: कोकसर के बाद सिस्सू भी पर्यटकों के लिए बंद, बर्फ के दीदार के लिए अब कौन है नया स्नो प्वाइंट?

cy520520 3 hour(s) ago views 539
  

लाहुल स्पीति के शिंकुला में पहुंचे सैलानी। जागरण आर्काइव  



जागरण संवाददाता, मनाली। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली पहुंचने वाले पर्यटक अब बर्फ के दीदार के लिए लाहुल के सिस्सू भी नहीं जा पाएंगे। देव आदेश के चलते पर्यटन स्थल कोकसर 26 फरवरी तक बंद है। मंगलवार से सिस्सू भी देव प्रतिबंध के चलते पर्यटकों के लिए बंद हो गया।

इस पर्यटन स्थल पर अगले 26 फरवरी तक कोई भी पर्यटन गतिविधि नहीं होगी। सदियों से यह परंपरा चली आ रही है। इस दौरान क्षेत्र में किसी मनोरंजन के साधन का भी उपयोग नहीं होता, वहीं खेतों में भी कामकाज नहीं किया जाता।
बर्फ के दीदार के लिए जंस्कार व समदो पहुंचे सैलानी

पर्यटक बर्फ में मस्ती करने जंस्कार-समदो पहुंचे। पर्यटन स्थल में धूप के बीच पर्यटकों का मेला लग गया जो पर्यटक फोर बाय फोर वाहन का किराया दे पाए वे पर्यटक शिंकुला की वादियों में पहुंच सके, जबकि अधिकतर अटल टनल व सिस्सू के आसपास ही बर्फ के दीदार को भटकते रहे।

जंस्कार-समदो गए पर्यटकों ने बर्फ के बीच खूब अठखेलियां की। पर्यटन कारोबारी रिगजिन व तेंजिन ने बताया कि सोमवार को तीन सौ से अधिक फोर बाय फोर पर्यटक वाहन जंस्कार-समदो पहुंचे।
अटल टनल के पास बर्फ न दिखने से पर्यटक निराश

दूसरी ओर अटल टनल के पास बर्फ के दीदार न होने से पर्यटक निराश हुए। कुछ पर्यटक माउंटेन बाइक की सवारी करते हुए लगभग तीन किलोमीटर दूर नाले में पड़ी बर्फ तक पहुंचे। हिमपात न होने से मनाली सहित लाहुल के पर्यटन स्थल सूने पड़े हैं।
शिंकुला की वादियों में ही पर्याप्त बर्फ

वाहन चालक नरेंद्र व प्रीतम ने बताया कि हिमपात न पड़ने से पर्यटक परेशान है। उन्होंने बताया कि पर्यटक बर्फ देखने की चाहत से मनाली आ रहे है, लेकिन उन्हें बर्फ के दीदार एकमात्र पर्यटन स्थल शिंकुला की वादियों में ही हो रहे हैं।

होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हिमपात की उम्मीद जताई है। सभी को हिमपात का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: धर्मशाला में बनेगी एशिया की सबसे लंबी जिपलाइन, पीपीपी मोड पर स्थापित करेगी सरकार; बढ़ेगा एडवेंचर टूरिज्म
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150740

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com