डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) के दावोस सम्मेलन में टाटा स्टील के शीर्ष नेतृत्व के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में झारखंड में 11,000 करोड़ रुपये के ग्रीन स्टील निवेश को लेकर गहन चर्चा हुई और इसे लेकर सकारात्मक संकल्प लिया गया।
विश्व आर्थिक मंच ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को प्रतिष्ठित \“वाइट बैच\“ से सम्मानित किया, जो उनकी नेतृत्व क्षमता और विकास योजनाओं की सराहना को दर्शाता है। इसके अलावा, अर्बन ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में सहयोग के लिए स्वीडन ने गहरी रुचि दिखाई है।
स्वीडन और भारत के बीच अप्रैल 2026 में संभावित सहयोग एवं निवेश को लेकर एक राउंड टेबल मीटिंग आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह बैठक झारखंड के औद्योगिक विकास और हरित ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें- जमशेदपुर में खड़े ट्रेलर से टकराई टेंपो, मौके पर ही ड्राइवर की मौत; एक घायल
यह भी पढ़ें- डॉ. हेडगेवार जन्मजात देशभक्त: 1930-42 में RSS स्वयंसेवकों ने लिया सक्रिय भाग- प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा
यह भी पढ़ें- अफीम तस्करों की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू, पलामू पुलिस ने खंगालना शुरू किया डाटा |