मालबाबू राहुल व कर्मचारी इश्तियाक घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। सदर कर्वी तहसील में लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए मालबाबू राहुल और एक अन्य कर्मचारी इश्तियाक को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, यह दोनों कर्मचारी कर्वी तहसील कार्यालय में तैनात हैं और लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोपों में चर्चा में थे।patna-city-politics,Bihar news, Patna News, Congress meeting Patna, JDU criticism Congress, Mahagathbandhan Bihar, Bihar politics, Political pressure tactics, Bihar elections 2025,Bihar news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आज जब एक व्यक्ति से घूस ली जा रही थी, तभी एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद एंटी करप्शन टीम दोनों आरोपित कर्मचारियों को लेकर कर्वी कोतवाली पहुंची, जहां पूछताछ जारी है। तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। |