कभी-कभी ज़िंदगी की राहों में हम निराश होते हैं, और हमारी किस्मत हमसे खेलती है। ऐसे पल में, “खराब किस्मत शायरी” (Kharab Kismat Shayari) हमारे दिल की बात बयां करने का सबसे बेहतरीन तरीका बन जाती है। अगर आप महसूस करते हैं कि आपकी किस्मत ने आपको धोखा दिया है, या आपका संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, तो यह शायरी आपके दुख और निराशा को शब्दों में ढालने का एक आदर्श माध्यम है। यह शायरी आपकी पीड़ा, अकेलापन और उस गहरी निराशा को सही तरीके से व्यक्त करने में मदद करती है, जो सिर्फ आप ही महसूस कर सकते हैं।
ज़िंदगी के ऐसे मोड़ पर, जब हमें लगता है कि कुछ भी सही नहीं हो रहा, तब इन शायरियों से हमें थोड़ी राहत मिलती है। चाहे वो टूटे हुए रिश्ते हों, किसी अपने से दिल का धोखा हो या फिर जीवन में मिली नकामयाबी हो, यह शायरी हमारी भावनाओं को समझने और उन्हें शब्दों में व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका है।
हमने इस लेख में आपको Best 100+ खराब किस्मत शायरी” प्रदान की है, जो आपके दिल की गहरी बातें आसान शब्दों में व्यक्त करती हैं। यह Shayari न केवल आपकी भावनाओं को समझने में मदद करती है, बल्कि यह आपको यह भी एहसास दिलाती है कि आप अकेले नहीं हैं। हर किसी के जीवन में कभी न कभी खराब किस्मत का सामना होता है, और इन शायरियों के जरिए आप अपनी जज़्बातों को बखूबी व्यक्त कर सकते हैं।
आइए, इन शायरियों के जरिए खुद को महसूस करें और दिल की गहराई से निकलते जज़्बातों को शब्दों में ढालें। क्या आप भी उन लोगों में से हैं, जो अपनी कड़ी मेहनत के बावजूद किस्मत से हमेशा हार जाते हैं? तो इन शायरियों में छुपा आपका दर्द और संघर्ष शायद आपको कुछ राहत दे सके।
Kharab Kismat Shayari
Table of Contents [url=]Toggle[/url]
यकीन मानो दोस्तों मेरी बस,
सकल, किस्मत और जिंदगी खराब है, दिल नहीं..!
कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है
उन्हे पूरा कर पाना
कभी किस्मत मैं तो
कभी हमारी हद मैं नही होता..
मिलना होगा हमारा
किस्मत में तो मिल ही जाएंगे
वर्ना कौन लड़ा है
इस किस्मत से, जो हम लड़ पाएंगे।
तलब ऐसी है कि
तुम्हें अपनी साँसों में बसा लूं,
लेकिन किस्मत ऐसी है कि
तुझे देखने को भी मोहताज हूँ..!
तकलीफ किस्मत में लिखी है
अपनो को दोष देना ठीक नहीं…
ख्वाहिशे तो बहुत है दोस्तों..
फिलहाल अभी किस्मत और
हालात दोनों के सताएं हुए है।
एक मोड़ तक आना और बिछड़ जाना
यही क़िस्मत तुम्हारी भी थी
और मेरी भी।
मैं किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूं….??
वो हर रोज जोड़ती है मुझे, फिर से तोड़ने के लिए। ।
किस्मत और सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती
हमेशा अचानक ही खुलती हैं।
बहुतों को तो होठो पर तिल वाली
गर्लफ्रैंडभी मिल जाती
ओर मेरी किस्मत मैं तो
हल्की हल्की मुछे वाली भी नही है
खराब किस्मत शायरी 2 लाइन
तलब ऐसी लग रही कि सासों मैं समा लूँ तुम्हें,
और किस्मत ऐसी की देखने को मोहताज हूं मैं..?।
सुनो …
किस्मत मे जो नही …
उनसे रूठा नही करते …
ये ज़रूरी तो नही ना कि
जिनके दिल में प्यार हो
उनकी किस्मत में भी प्यार हो।
किस्मत ने साथ नहीं दिया साहब,
वरना इश्क तो हमने भी जबरदस्त किया था….!!
️दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते हैं ️
️ वरना मुलाक़ात तो
हजारो से होती है ️।
हम………..भी आएंगे तेरे नये आशिक से मिलने
ज़रा हम भी तो देखे किस्मत वाले दिखते कैसे है,
मिलकर भी चाहत अधूरी रही
ह मेरी किस्मत बहुत बुरी रही
सांस जितना पास थे हम फिर
भी यार मिलो जैसी दूरी रहीं। ।
अजीब सी किस्मत पाई है हमने ….
अपने मेहबुब कि कहानी उसकी मेहबुबा से सुनते हैं
मैंने पूछा कहां हो तुम…?
उसने कहा तेरी रूह में
दिल में,सांसों में,यादों में
मैंने पूछा कहां नहीं हो…?
उसने कहा तेरी किस्मत में️।
किस्मत का खेल शायरी
किस्मत का लिखा सब कुछ सहना पड़ता है
परेशानियाँ बेची नहीं जाती और हँसी खरीदी नहीं जाती…!!
मुझको किस्मत जमीन पे ले आई
मैं रहने वाला तो आसमान का हूं
और जुगनू सब बन गया हूं दोस्तों
मैं सूरज के खानदान का हूं।
जब मोहब्बत बेमिसाल हो….
तो समझ लेना वो किस्मत मे नही है…!!
भाग्य बदल जाता है जब इरादे
मजबूत हो वरना
जीवन बीत जाता है किस्मत को
दोष देने में।
मेरी चाहत को
मेरी हालत के तराजू में न तोल,
मैंने वो जख्म भी खाऐ है, जो मेरी किस्मत में नहीं थे…
जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया…।
कुम्भकरण के बाद अगर कोई
ढंग से सोया है
तो वह है मेरी किस्मत।
किस्मत ने उड़ाया मजाक शायरी
किस्मत से तो हमारी पहले से नहीं बनती
तुम्हारा इश्क तो बहाना है बर्बादी का…..
क़िस्मत के पन्नो की
स्याही भी काली होती हैं………
किसी को बिन मांगे सब मिला
किसी की झोली ताउम्र खाली होती है……!!!
तुम्हें पाने की हर आखिरी कोशिश करूंगा
मैं तुम्हें यूँ किस्मत के
भरोसे नहीं छोड़ सकता !!
वादे पक्के थे बेशक उम्र कच्ची थी…..
किस्मत से हार गए वरना मोहब्बत सच्ची थी….!!
किस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत
जो वक्त भी दे ,
ख्याल भी रखे
और प्यार भी करे ।।
मन चाहा जीवनसाथी
और जनरल डिब्बे में सीट…
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है…
काश कोई कंघी होती,
किस्मत संवारने के लिए
दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते है,
वरना मुलाकात तो रोज हजारों से
होती है।
जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती,
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं..?
किसी की याद का जंगल है सर पर हिज्र छाया है
जो क़िस्मत में नहीं था वो ही दिल को रास आया है।
जाने क्यों, सब को मेरा साथ अच्छा लगता है
ऐ किस्मत कभी तू भी तो मेरा साथ दिया कर।
ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
सब नसीब का खेल है
बस किस्मत में जुदाई थी।।
किस्मत वालों को ही मिलती है
पनाह दोस्तों के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता…।?। ।
तकदीर किस्मत शायरी
लगता है किस्मत
हमारी कही सो गई है
मेरी मोहब्बत को
किसी से मोहब्बत हो गई है
पता नही क्या कमी थी हमारे
प्यार में गालिब….।
अब तो हमे अपनी परछाई से भी
नफरत हो गई।
कह दि है तुम से दिल की बात…
कर दिया है इजहार-ए-मोहब्बत सबके सामने…
अब हमे कोई मलाल ना होगा…
तुम मिलो या ना मिलो
ये तो किस्मत की बात है…
पर अब खुद से कोई सवाल ना होगा!!
Read Also
[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fkharab-kismat-shayari%2F&linkname=Best%20100%2B%20%E0%A4%96%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AC%20%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%A4%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%7C%20Kharab%20Kismat%20Shayari] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fkharab-kismat-shayari%2F&linkname=Best%20100%2B%20%E0%A4%96%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AC%20%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%A4%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%7C%20Kharab%20Kismat%20Shayari] |