UN ऑफिस में एस्केलेटर में फंसे ट्रंप और मेलेनिया, क्या इसके पीछे थी साजिश? वीडियो हुआ वायरल

Chikheang 2025-9-25 05:12:57 views 1273
  एस्केलेटर में खराबी UN में ट्रंप के साथ हुआ हादसा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र (UN) मुख्यालय में उस समय अजीब नजारा देखने को मिला, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप एस्केलेटर पर चढ़ रहे थे और वह अचानक बीच में ही रुक गई। यह घटना थोड़ी देर की थी, लेकिन सोशल मीडिया पर साजिश की थ्योरी बनने लगी और चर्चा ट्रंप के भाषण से भी ज्यादा इसकी चर्चा होने लगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मंगलवार सुबह करीब 9.50 बजे ट्रंप और मेलानिया सुरक्षा जांच पार करके मुख्य एस्केलेटर की तरफ बढ़े। जैसे ही वे चढ़े एस्केलेटर अचानक रुक गया। मेलानिया खुद सीढ़ियां चढ़ने लगीं और ट्रंप भी उनके पीछे-पीछे ऊपर गए। यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


ट्रंप ने घटना का किया जिक्र

इसके बाद महासभा में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने इस घटना का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, “संयुक्त राष्ट्र से मुझे सिर्फ एक एस्केलेटर मिला जो बीच में ही रुक गया।“ इस पर हॉल में मौजूद नेताओं ने हंसी भी जताई।

ट्रंप ने कहा कि अगर मेलानिया अच्छी फिटनेस में न होतीं तो गिर भी सकती थीं। उन्होंने हंसी-मजाक में इसे \“UN का तोहफा\“ बताया। उनके भाषण के दौरान एक और गड़बड़ी हुई, जब टेलीप्रॉम्पटर कुछ देर के लिए बंद हो गया। इस पर ट्रंप ने मजाक किया कि \“ऑपरेटर बड़ी मुसीबत\“ में है और कहा कि वह अब दिल से बोल रहे हैं।madhepura--election,Madhepura news,Aalmanagar election,NDA alliance,LJP rebellion,Narendra Narayan Yadav,Chandan Singh LJP,Bihar politics,Aalmanagar development,Bihar elections 2025,Political news Madhepura,Bihar news


UN ने दी सफाई

इन मामलों को लेकर UN के प्रवक्ता स्टेफेन दुजारिक ने तकनीकी कारण बताते हुए कहा कि एस्केलेटर की सुरक्षा प्रणाली ने खुद ही काम करना बंद कर दिया। यह सिस्टम किसी इंसान या चीज को फंसने से बचाने के लिए बनाया गया है। संभावना जताई गई कि पीछे की तरफ चलते हुए व्हाइट हाउस के वीडियोग्राफर ने अनजाने में इस सिस्टम को सक्रिय कर दिया।

फिर भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगी। कुछ लोगों ने इसे जानबूझकर की गई साजिश कहा। व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने लिखा कि अगर यह जानबूझकर किया गया है तो जिम्मेदारों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।


जेडी वेंस की प्रतिक्रिया

फॉक्स न्यूज पर भी इसे साबोटाज यानी नुकसान पहुंचाने की कोशिश बताया। वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ट्रंप की तारीफ की और कहा कि बिना टेलीप्रॉम्पटर के भी उन्होंने साफ और असरदार भाषण दिया।

Trump Tariff News: तो क्या खत्म हो जाएगा 25% एक्स्ट्रा टैरिफ, ट्रेड टॉक से पहले भारत-अमेरिका के बीच बड़ी डील?
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com