Pariksha Pe Charcha 2026: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोग्राम (Pariksha Pe Charcha 2026) के लिए एक करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए हैं। \“परीक्षा पे चर्चा\“ का यह 9वां संस्करण है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जो छात्र, शिक्षक या अभिभावक \“परीक्षा पे चर्चा\“ कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं। वे 11 जनवरी 2026 तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। बता दें, \“परीक्षा पे चर्चा\“ कार्यक्रम हर साल पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कक्षा छठी से बारहवीं छात्रों के लिए आयोजित कराया जाता है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य परीक्षा के दौरान छात्रों को होने वाले तनाव को कम करना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इतने लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए अब तक 1,09,65,247 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें छात्रों की संख्या 1,01,62,482, शिक्षक की संख्या 7,00,277 और अभिभावक की संख्या 1,02,488 है। ऐसे में अगर आप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो 11 जनवरी से पहले आवेदन प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर लें।
यह भी पढ़ें: ICAI CA Admit Card 2026: आईसीएआई सीए जनवरी ए़डमिट कार्ड जारी, यहां eservices.icai.org से करें डाउनलोड |