महागठबंधन में दबाव बनाने की रणनीति: जदयू
राज्य ब्यूरो,पटना। पटना में आयोजित होने जा रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पर तंज कसते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह बैठक असल में महागठबंधन में राजनीतिक दबाव बनाने और अधिक से अधिक सीटों पर दावा ठोकने की एक सोची-समझी रणनीति मात्र है। उन्होंने कहा कि अब यह कोई छिपी हुई बात नहीं कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ मची है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी का न तो कोई राजनीतिक अस्तित्व है और न ही भविष्य में इसकी कोई संभावना दिखाई देती है। ऐसे में पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आएगा। इस बैठक के बहाने कांग्रेस पार्टी केवल राजद को राजनीतिक हैसियत दिखाना चाहती है।gaya-politics,Gaya news,NDA rally Gaya,Jitan Ram Manjhi,Nitish Kumar 2025,Bihar politics,Anil Kumar Tikari,Bihar NDA government,Kamlesh Sharma LJP,Rameshwar Bagh rally,Bihar elections 2025,Bihar news
आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की राजनीतिक दुर्गति तय है। विपक्षी गठबंधन के घटक दलों में न तो आपसी समन्वय है और न ही सामंजस्य। ऐसे अस्थिर और अविश्वसनीय गठबंधन पर बिहार की जनता कभी भरोसा नहीं जताने वाली है। |