search
 Forgot password?
 Register now
search

दुनिया का पहला ‘खुद चलने वाला’ AI फोन: इंसान की तरह ऐप खोलेगा, फॉर्म भरेगा और बुकिंग भी करेगा

Chikheang 2025-12-7 21:37:44 views 660
  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल के दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। हर दिन नई तरक्की देखने को मिल रही है, लेकिन इस बार चीन ने एक ऐसा इनोवेशन दिखाया है जो भविष्य की झलक जैसा लगता है। जी हां, चीन ने एक ऐसा AI से चलने वाला स्मार्टफोन बनाया है जो न सिर्फ वॉयस कमांड पर चल सकता है, बल्कि स्क्रीन को खुद पढ़कर ऐप खोल सकता है, फॉर्म भर सकता है, बुकिंग कर सकता है और इंसानों की तरह मुश्किल काम भी पूरे कर सकता है। इसे टेक इंडस्ट्री में अगली बड़ी क्रांति माना जा रहा है, जो स्मार्टफोन को सिर्फ डिवाइस से कहीं ज्यादा बल्कि एक असली आई-असिस्टेंट भी बना देगा जो खुद से फैसले लेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह अनोखा डिवाइस ZTE और TikTok की पेरेंट कंपनी ByDance के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है। इस डिवाइस का नाम Nubia M153 (Prototype) है, हालांकि यह अभी भी एक प्रोटोटाइप है। इस फोन का एक डेमो चीनी बिजनेसमैन शेंझेन ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है और अब इसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है। यह डिवाइस एंड्रॉयड सिस्टम पर चलता है और इसमें ByDance का एडवांस्ड आई एजेंट Doubao देखने को मिलता है, जिसे चीन में लाखों लोग पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हैं। आइये इसके बारे में डिटेल में जानें...
फोन में AI कैसे करता है काम?

अगर हम आसान शब्दों में समझें कि यह फोन कैसे काम करता है, तो यह AI डिवाइस कोई नॉर्मल वॉइस रिकग्निशन सिस्टम पर रन नहीं करता, बल्कि ये एक फुल-स्क्रीन कंट्रोल एआई है। यानी यह समझ सकता है कि स्क्रीन पर क्या हो रहा है और उसी बेसिस पर यह खुद ही अगला स्टेप तय कर सकता है। यानी यह फोन खुद ही ऐप्स सेलेक्ट कर सकता है, फॉर्म भर सकता है, कॉल कर सकता है, आपके लिए स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शन पढ़ सकता है और मल्टी-स्टेप टास्क भी खुद ही पूरे कर सकता है और जरूरत पड़ने पर यह किसी दूसरे AI बॉट के साथ भी कम्युनिकेट कर सकता है। यानी यह फोन उसी तरह काम करेगा जैसे आप अपना डिवाइस इस्तेमाल करते हैं।


Another DeepSeek moment. This is the world’s first actual smart phone. It’s an engineering prototype of ZTE’s Nubia M153 running ByteDance’s Doubao AI agent fused into Android at the OS level. It has complete control over the phone. It can see the UI, choose/download apps,… pic.twitter.com/lM9PYMoQek — Taylor Ogan (@TaylorOgan) December 4, 2025

सिर्फ एक फोटो से होटल बुकिंग

अगर आप इस AI फोन के फीचर्स के बारे में जानेंगे तो आप पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे। जब एक यूजर ने इस डिवाइस से किसी होटल के बाहर की फोटो ली और फिर Book a hotel for tonight कहा, तो AI फोन ने पहले फोटो देखकर अपने आप होटल की पहचान की, फिर एक बुकिंग ऐप खोला, तारीख डाली, रेट चेक किया और यह भी चेक किया कि होटल के अंदर पालतू जानवरों को ले जाना अलाउड है या नहीं। इसके बाद बुकिंग प्रोसेस पूरा हो गया।

आज तक, दुनिया भर में कोई भी AI असिस्टेंट इतना एडवांस्ड नहीं देखा गया है। यहां तक कि Apple, Samsung या किसी दूसरे ब्रांड के पास भी ऐसा असिस्टेंट नहीं है जो इंसान की तरह पूरी स्क्रीन को पढ़कर उसे खुद ऑपरेट कर सके। यह पहली बार Nubia डिवाइस में देखा गया है और भविष्य के स्मार्टफोन हमारे लिए यूजफुल असिस्टेंट बन सकते हैं, जो सिर्फ एक स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Flipkart Buy Buy सेल में iPhone 16 पर 10 हजार का डिस्काउंट, चेक करें शानदार डील
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155956

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com