search
 Forgot password?
 Register now
search

इस फ्लाइट में मिलता है दुनिया का सबसे महंगा एयर टिकट, मिलेंगी बेडरूम-बाथरूम और प्राइवेट शेफ जैसी फैसिलिटी

Chikheang 2025-12-7 19:09:03 views 812
  

ये है दुनिया का सबसे महंगा फ्लाइट टिकट



नई दिल्ली। दुनिया में हजारों एयरलाइंस हैं, जिनके पास कई तरह की फैसिलिटी होती हैं। उन्हीं फैसिलिटी के आधार पर वे टिकट की कीमत तय करती हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे महंगा फ्लाइट टिकट (Most Expensive Air Ticket) कितने का है और उसमें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? आइए हम बताते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस फ्लाइट में मिलता है सबसे महंगा टिकट

सबसे महंगा प्लेन टिकट एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) के “द रेसिडेंस“ सुइट में वन-वे यात्रा के लिए है, जिसकी लाखों में है। इस टिकट की सुविधा में एयरबस A380 पर एक प्राइवेट तीन कमरों वाला सुइट, एक प्राइवेट शेफ, एक बटलर और एक शॉफर सर्विस शामिल है।
और क्या मिलती हैं सुविधाएं

“द रेसिडेंस“ सुइट में यात्रियों को एक पर्सनल कंसीयज और VIP लाउंज का एक्सेस भी मिलता है। ये फ्लाइट होती है न्यूयॉर्क से अबू धाबी की, जिसके वन-वे टिकट की कीमत लगभग $66000 है। भारतीय करेंसी में ये रकम 59.4 लाख रुपये बनती है।
सोफा-टीवी समेत मिलेंगी ये फैसिलिटी भी

एतिहाद एयरवेज एयरबस A380 के ऊपरी डेक पर स्थित ये सुइट एक प्राइवेट तीन कमरों वाला सुइट जिसमें एक लिविंग रूम, एक प्राइवेट बेडरूम और शॉवर वाला अटैच्ड बाथरूम होता है। लिविंग रूम में एक डबल लेदर सोफा और 32 इंच का फ्लैट स्क्रीन टीवी भी होता है।
एक प्राइवेट शेफ जो आपकी पसंद का खाना बनाएगा। द सेवॉय होटल में ट्रेंड बटलर और रेस्टोरेंट या इवेंट बुक करने के लिए एक पर्सनल कंसीयज भी उपलब्ध होगा। साथ ही एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए एक प्राइवेट ड्राइवर भी मिलेगी।
फुली लग्जरी सुइट

हर फ्लाइट में मशहूर नॉरलैंड कॉलेज से पूरी तरह ट्रेंड एक नैनी भी होती है। बता दें कि एतिहाद पहली कमर्शियल एयरलाइन है जिसमें डबल बेड है। डबल बेड, जो सुइट के बेडरूम सेक्शन में होता है। इसमें बेड कवर एक इटैलियन डिजाइनर ने बनाए हैं। बेडरूम पूरी तरह से तैयार एन-सुइट है, जहाँ मेहमान शॉवर ले सकते हैं, मेकअप मिरर में अपना मेकअप कर सकते हैं, और हेयर ड्रायर से अपने बाल सुखा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अदाणी का एविएशन सेक्टर में बड़ा दांव, खरीद ली नई कंपनी; बहुत तगड़ा है प्लान
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156465

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com