अरवल और दाउदनगर में बाईपास निर्माण को मिली हरी झंडी!  
 
  
 
  
 
राज्य ब्यूरो,  पटना।  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर अरवल और औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में बाइपास निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किए जाने की सूचना को साझा किया।   
 
 राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर अरवल में बाइपास निर्माण के लिए 665.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। वहीं, औरंगाबाद के दाउदनगर में बाइपास के लिए 288.28 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।   
 
  
 
 राष्ट्रीय राजमार्ग-139 एक महत्वपूर्ण राजमार्ग है, जो पटना को औरंगाबाद होते हुए झारखंड से जोड़ता है। अरवल व दाउदनगर में बाइपास बनने से पटआ, अरवल, दाउदनगर, औरंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों के बीच सड़क संपर्क बेहतर होगा।   
 
 इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और आवाजाही सुगम होगी। बाइपास के निर्माण से शहरों के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों का यातायात बाहर की ओर डायवर्ट हो जाएगा। बाइपास परियोजनाओं मे सिटी साइड सर्विस रोड के निर्माण का भी प्रविधान है। इससे स्थानीय यातायात और निवासियों को सुविधा मिलेगी।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
जाम की समस्या से जूझते हैं लोग  
 
वर्तमान में, दाउदनगर और अरवल में बालू और अन्य सामान लदे ट्रकों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे मरीजों को पटना जाने में कठिनाई होती है। बाइपास के निर्माण के बाद, इन शहरों के भीतर से गुजरने वाले सभी वाहन बाइपास का उपयोग करेंगे, जिससे शहरी क्षेत्र में भीड़ और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।  
 
राजद नेता ई. सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि एनएच-139 को औरंगाबाद से पटना तक फोरलेन बनाने की आवश्यकता है। एनएच के अधिकारियों ने औरंगाबाद शहरी क्षेत्र के बाइपास का डीपीआर केंद्रीय मंत्रालय को भेजा है, लेकिन इसकी स्वीकृति अभी तक नहीं मिली है।  
 
  
 
यह भी पढ़ें- भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय का क्रांतिकारी कदम: हाईटेक लैब में भविष्य के बीजों का विकास, अब मौसम से नहीं डरेंगे किसान  
 
यह भी पढ़ें- बिहार के 5 लाख युवाओं को ₹1000 मासिक भत्ता मिलेगा, PM मोदी ने जेपीवि-NIT समेत कई योजनाओं का किया शुभारंभ |