आज प्रताप विहार के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रताप विहार-प्रथम उपकेंद्र के जे ब्लाक फीडर पर बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत कार्य किए जाएंगे। जिसके चलते आज जे ब्लाक गेट नंबर-10 के पास सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक करीब तीन घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
वहीं जीडीए फीडर पर दोपहर ढ़ाई से शाम साढ़े पांच बजे तक तीन घंटे बिजनेस प्लान का कार्य किया जाएगा जिससे कैला देहात एच ब्लाक सेक्टर-11 में बिजली गुल रहेगी।  
 
  
 
उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अस्थायी असुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें, ताकि शटडाउन के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े। |