LHC0088 • 2025-12-5 21:41:21 • views 354
अज्ञात कारणों से रामराज रोड पर सेमल के पेड़ में लगी आग। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर । रामराज रोड पर गुरुवार की देर रात सड़क किनारे खड़े सेमल के पेड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई। अचानक भड़की आग से पेड़ के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन भी चपेट में आने से बाल-बाल बच गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं राहगीरों ने पेड़ से उठती लपटें देख तुरंत इसकी वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की। घटनास्थल पर कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार पेड़ के पास से गुजर रही बिजली लाइन तक आग की लपटें पहुंच जातीं तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि हाईटेंशन लाइन के आसपास मौजूद सूखे पेड़ों की समय-समय पर कटिंग कर उनकी सुरक्षा जांच की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- डैम से पानी छोड़ने के बाद फंसे मजदूर, \“अपने\“ ही बने मददगार; कोई सीढ़ी लाया तो किसी ने पाइप डाल बचाई जान
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पहाड़ों पर गुलदार का खौफ, छह आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन दिन तक छुट्टी |
|