एमसीडी स्कूल में अश्लील हरकत पर पांच शिक्षक निलंबित, दो अधिकारियों का तबादला।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एमसीडी स्कूल की कक्षा में नशा और अश्लील हरकत करने वाले चार शिक्षकों और प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही मामले को छिपाने और कोई कार्रवाई न करने को लेकर दो उच्च अधिकारियों का स्थानांतरण भी किया गया है। मामला मंगोलपुरी स्थित एमसीडी स्कूल है।
जहां कुछ शिक्षकों के कक्षा में बैठकर शराब पीने और सिगरेट पीने के वीडियो वायरल हो रहे थे। इतना ही नहीं इन्ही में कुछ शिक्षक अश्लील हरकत भी करते हुए दिख रहे थे। जिसके बाद एमसीडी के सतर्कता विभाग ने मामले की जांच कर निलंबन के आदेश जारी किए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एमसीडी के शिक्षा समिति के चेयरमैन योगेश वर्मा ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया था। इसके बाद निगमायुक्त को उन्होंने 26 सितंबर को इसकी लिखित शिकायत की थी।
इसके बाद शिकायत पर सतर्कता विभाग की जांच में इन सभी शिक्षकों और अधिकारियों से जवाब मांगा गया था। जवाब संतोषजनक न मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि निलंबित होने वाले में चार शिक्षक और एक स्कूल प्रिंसिपल शामिल है। इसके साथ ही मामले के संज्ञान में आने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने पर संबंधित रोहिणी जोन के अतिरिक्त निदेशक और स्कूल निरीक्षक का भी स्थांतरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल में कोई भी गलत आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है।
सभी स्कूलों के सीसीटीवी से शिक्षकों पर भी नजर रखी जाएगी। साथ ही स्कूलों के सीसीटीवी की रिकार्डिंग को भी औचक देखा जा सकता है। अगर, कोई भी कर्मचारी या अधिकारी गलत आचरण में संलिप्त पाया जाएगा ऐसी ही कार्रवाई होगी।
अतिरिक्त निदेशक ने नहीं की कार्रवाई
एमसीडी ने जिन स्कूल शिक्षकों को इसमें निलंबित किया है उसमें विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, महेश कुमार, रचना मान शामिल है। एक वीडियो में शिक्षक प्रिंसिपल के कमरे सामने भी सिगरेट पीते हुए दिख रहे हैं।
माना जा रहा है कि प्रिंसिपल को इस मामले की जानकारी थी। इसके बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते स्कूल प्रिंसिपल सिंकदर मंडल को भी निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें- कोर्ट की सुनवाई में ऑनलाइन जुड़ा आरोपी पीता रहा सिगरेट-शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार |