द सन क्लासेज लाइब्रेरी में विस्फोट के बाद भीड़। जागरण  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। सातनपुर मंडी रोड पर स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज के निकट द सन क्लासेज लाइब्रेरी संचालित है। इसमें शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे जोरदार विस्फोट हो गया। इससे एक युवक के चीथड़े उड़ गए। इस दौरान कोचिंग पढ़ रहे पांच छात्रों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका होते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घायलों को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
धमाका इतना तेज था कि जिस भवन में कोचिंग सेंटर संचालित था वह हिल गया। भवन में रखा फर्नीचर, बाहर लगा टीनशेड, खंभा आदि गिर गए। टीनशेड में खड़ी बाइकें क्षतिग्रस्त होे गईंं। आसपास रखे लकड़ी के खोखों में नुकसान हुआ। मौके पर बारूद जैसी गंध आ रही है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय फोर्स के साथ पहुंच गए हैं। धमाके के कारणों को तलाशा जा रहा है। |