शादी के बंधन में बंधने जा रहे रश्मिका और विजय। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम  
 
  
 
  
 
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे चर्चित स्टार कपल्स में से एक हैं। यूं तो दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन उनका प्यार लाख छुपाए नहीं छुपता है। दोनों कभी साथ में किसी फंक्शन को अटेंड करते हुए स्पॉट होते हैं तो कभी वेकेशन पर। कई बार तो रश्मिका को विजय के टी-शर्ट और कैप पहने हुए भी देखा गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
खैर, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने लाख डेटिंग रूमर्स के बावजूद कभी भी अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया है, लेकिन उनके चाहने वाले हमेशा से उन्हें शादी के बंधन में बंधता देखने के लिए बेताब थे। अब आखिरकार वो घड़ी भी आ गई है। जी हां, रश्मिका और विजय जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।  
 
  
रश्मिका-विजय ने की सगाई  
 
ऐसा हम नहीं, बल्कि फिल्मी गलियारों में चल रही अफवाह कह रही है। एम9 की रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा (Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda Engagement) ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। कपल ने बिना किसी शोर शराबे के करीबी दोस्त और परिवार की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी होस्ट की और एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हुए सगाई की अंगूठी पहनाई।  
 
  
 
    
 
Photo Credit - X  
 
यह भी पढ़ें- खुल्लम खुल्ला प्यार करते दिखे Rashmika और विजय देवराकोंडा, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के बाल सुखाते नजर आए एक्टर  
 
  
रश्मिका-विजय की शादी की तारीख  
 
इतना ही नहीं, रश्मिका और विजय (Rashmika and Vijay Wedding) की शादी की तारीफ भी तय हो गई है। दोनों पांच महीने बाद यानी अगले साल फरवरी में पांरपरिक रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे। सोशल मीडिया पर फैंस कपल को उनकी गुपचुप सगाई के लिए बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि, कपल की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।   
 
  
 
    
 
Photo Credit - X  
रश्मिका और विजय की लव स्टोरी  
 
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा (Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Love Story) की शुरुआत फिल्म के सेट से शुरू हुई है। दोनों ने पहली बार साल 2018 में फिल्म गीता गोविंदम में काम किया था और इसमें उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था। इसके बाद 2019 में उन्होंने डियर कोमरेड में काम किया। दोनों फिल्मों के बाद से ही रश्मिका और विजय के डेटिंग की अफवाह उड़ना शुरू हो गई थीं।   
 
  
 
यह भी पढ़ें- Vijay Deverakonda का उड़ा मजाक, फरहान बालापोरिया के वीडियो से मचा बवाल; समझिए क्या है पूरा मामला |