जागरण संवाददाता, मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भवनाथपुर गांव स्थित ईंट-भट्टे पर सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर से दबकर एक मासूम की मौत हो गई। बिहार प्रदेश के नालंदा जनपद के दयालगंज इस्माइलपुर निवासी छोटेलाल चौहान स्वजन के साथ ईंट-भट्ठे पर पथेरी का काम करते है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पत्नी शाम को अपने 10 माह के बच्चे भरत कुमार को जमीन पर सुलाकर कपड़े से शरीर को ढक दिया। इससे भट्ठे पर काम कर रहे ट्रैक्टर चालक की नजर बच्चे पर नहीं पड़ी और बच्चा ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बच्चे को ट्रैक्टर के पहिए के नीचे देख मां शोर मचाने लगी। शोर की आवाज सुनकर भट्ठे पर काम करने वालों की भीड़ एकत्र हो गई।सरायलखंसी थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत के मामले में तहरीर नहीं मिली है। स्वजन से तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। |