शटल ट्रेन के लगातार विलंबित संचालन से दैनिक यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, मेरठ। शटल ट्रेन के लगातार विलंबित संचालन से दैनिक यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को ट्रेन सवा तीन घंटे लेट रही। ट्रेन पौने 12 बजे मेरठ कैंट स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 54411 रेवाड़ी से मेरठ कैंट के बीच संचालित होती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दिल्ली, गाजियाबाद में काम करने वाले लोगों और व्यापारियों के लिए यह ट्रेन सबसे उपयुक्त है। ट्रेन रेवाड़ी से शाम 3:05, नई दिल्ली से शाम 6:14 और गाजियाबाद से रात 7:13 बजे चलकर मेरठ सिटी स्टेशन रात 8:23 और मेरठ कैंट रात पौने नौ बजे पहुंचती है। ट्रेन आठ दिनों से लगातार एक से डेढ़ घंटा लेट चल रही है।
दैनिक यात्री तरुण मेहता और बिजेंद्र पाल ने बताया कि ट्रेन रेवाड़ी से ही विलंब से चल रही है। नई दिल्ली या साहिबाबाद स्टेशन के आउटर पर इसे रोक दिया जाता है। उस समय वंदेभारत और अमृत भारत आदि ट्रेनों को पास कराने के लिए इसे रोका जाता है, जिससे ट्रेन रात 10 बजे के बाद मेरठ पहुंच पा रही है। |