cy520520 • 2025-12-2 15:39:46 • views 738
प्राथमिक विद्यालय बनबोई में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से जानकारी लेते विधायक।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। विकास क्षेत्र बीबीनगर के प्राथमिक विद्यालय बनबोई नंबर-एक का सदर विधायक ने औचक निरीक्षण किया। विधायक के निरीक्षण में कक्षा-पांच का बच्चा हिंदी की किताब नहीं पढ़ पाया। विधायक ने बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार होने तक विद्यालय स्टाफ का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि उन्होंने सोमवार को बीबीनगर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनबोई नंबर-एक का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में पंजीकृत 65 बच्चों में से 49 विद्यार्थी उपस्थित मिले। कक्षा-पांच का छात्र कार्तिक व कक्षा तीन की छात्रा जीनत से हिंदी की किताब से एक शब्द नहीं पढ़ पाए।
बच्चों का शैक्षिक स्तर ठीक नहीं मिला। जबकि विद्यालय में इंचार्ज अध्यापक समेत चार शिक्षक तैनात हैं। छात्र-शिक्षक अनुपात से अधिक शिक्षक तैनात होने के बाद भी बच्चों के शैक्षिक स्तर बेहद चिंतनीय है। जबकि यहां बच्चों की छात्र संख्या के हिसाब शिक्षक अधिक तैनात हैं।
शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का सही तरह से निवर्हन नहीं कर पा रहे हैं। कर्तव्यों में कोताही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक ने बीएसए को विद्यालय के बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार नहीं होने तक वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान बिल्लू प्रधान, मनोज प्रधान, प्रताप सिंह, शुभम चौधरी, यशपाल सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड के बीच बच्चों में बढ़ा विंटर डायरिया का खतरा, ऐसे करें बचाव |
|