LHC0088 • 2025-12-2 15:39:30 • views 165
UPPSC PCS Result 2025 ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का आयोजन 12 अक्टूबर को करवाया गया था जिसके बाद से ही अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से परिणाम की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic पर कर दी गई है। नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में जारी हुए हैं जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रीलिम रिजल्ट से पदों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी
प्रीलिम रिजल्ट जारी होने से पहले यूपीपीएससी की ओर से पदों की संख्या में वृद्धि की गई है। पहले जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले इस भर्ती के माध्यम से 200 पदों पर भर्ती प्रस्तावित थी, लेकिन अब आयोग इसे बढ़ाकर 920 पद किया जाएगा। इससे अब प्रीलिम एग्जाम में 11787 अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
इन स्टेप्स से प्रीलिम रिजल्ट करें चेक
- यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाकर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें।
- अब आप इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
- नीचे दिए पीडीएफ के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीधे रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UP PCS Prelims Result 2025 Link (PDF)
सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में ले पाएंगे भाग
प्रीलिम रिजल्ट जारी होने के साथ ही यूपीपीएससी की ओर से कैटेगरी के अनुसार निर्धारित कटऑफ जारी किया गया है। जो भी अभ्यर्थी तय कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे केवल वे भी भर्ती के अगले चरण मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। मेंस एग्जाम के बाद अभ्यर्थियों को अंतिम राउंड इंटरव्यू में भाग लेना होगा जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अंतिम लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें- CGPSC PCS 2025: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई |
|