10 रुपये के पौधे पर कमा सकते हैं मुनाफा। (जागरण)
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में किसानों के उत्थान को लेकर नीतीश सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार की ओर से एक ऐसी योजना आई है, जिसमें 10 रुपये में एक पौधा मिल जाएगा और इस स्कीम के तहत पौधा खरीदने पर 60 रुपये तक फायदा हो सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस योजना का नाम कृषि वानिकी योजना (Krihsi Vaniki Yojana) है। इस योजना के तहत आपको सिर्फ 10 रुपये में पौधे राज्य सरकार की ओर से मिल जाएंगे और 3 साल तक इन पौधों को सुरक्षित रखना पड़ता है।
राज्य सरकार की ओर से संचालित इस योजना का उद्देश्य पौधों की संख्या बढ़ाई जाय और फसलों में सुधार के साथ किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके। इस योजना के तहत किसान अपने नजदीकी वन विभाग की नर्सरी से अलग-अलग तरह के पौधे को प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि वानिकी (पॉप्लर ई. टी. पी.) योजना का लाभ उठाएँ।
सिर्फ ₹10 प्रति पौधा सुरक्षित राशि जमा कर पॉप्लर के पौधे प्राप्त करें। 3 साल बाद, यदि 50% या अधिक पौधे सुरक्षित रहते हैं, तो पाएं ₹60 प्रति पौधा प्रोत्साहन राशि।
अधिक जानकारी के लिए नजदीकी वन प्रमंडल/वन प्रक्षेत्र कार्यालय… pic.twitter.com/FcjJ3B26GL — IPRD Bihar (@IPRDBihar) December 1, 2025
नर्सरी में शीशम, अमरूद, आंवला, नींबू, महोगनी, सागवान, जामुन, कचनार, आम नील गिरी, नीम, कदम्ब, पीपल, वर, बहेड़ा, पलास के पौधे खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत किसानों को कम से कम 100 पौधे को खरीदना पड़ता है।
योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- जमीन का कागजात
- आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
इस संबंध में हरियाली मिशन के टेक्निकल ऑफिसर राजीव कुमार ने जानकारी दी। योजना का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप 50 प्रतिशत से ज्यादा पौधे जीवित हो। इस योजना लाभ लेने के लिए जमीन का रसीद, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, कृषि विभाग का एक फॉर्म और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।
कहां से प्राप्त करें पौधा
टेक्निकल ऑफिसर ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरकर स्थानीय वन प्रमंडल या वन प्रक्षेत्र कार्यालय में जमाकर पौधा प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी वन प्रमंडल/वन प्रक्षेत्र कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बिहार में सड़क किनारे खड़े वाहनों को जब्त करेगी सरकार, परिवहन मंत्री का अफसरों को सख्त निर्देश
ट्वीट में दी गई लिंक के न खुलने की वजह सर्वर में आई दिक्कत है, जिसे बुधवार (3/12/2025) तक सही करवा लिया जाएगा। इसके बाद योजना का लाभ लेने के इच्छुक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकेंगे। -
- राजीव कुमार, टेक्निकल ऑफिसर, हरियाली मिशन |