deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

तमिलनाडु के शिवगंगा में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, कम से कम 11 लोगों की मौत

cy520520 Yesterday 23:47 views 551

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम शिवगंगा जिले के कुम्मानगुडी के नजदीक तमिलनाडु सरकार की दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना पिल्लैयारपट्टी से लगभग पांच किलोमीटर दूर तिरुपत्तूर इलाके में हुई। घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “कम से कम 10 लोग मारे गए और 20 यात्री घायल हो गए“, उन्होंने आगे बताया कि जनता और साथी यात्रियों के बचाव प्रयासों से कई पीड़ितों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकालने में मदद मिली।



इनमें से एक बस तिरुप्पुर से कराईकुडी जा रही थी, जबकि दूसरी कराईकुडी से डिंडीगुल जिले की ओर जा रही थी। दुर्घटनास्थल की तस्वीरों में एक बस का ड्राइवर वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है।



दुर्घटनास्थल के वीडियो में जमीन पर कतारों में पड़े शव दिखाई दे रहे थे। एक महिला बस के आगे से कूदती हुई दिखाई दे रही थी, जिसका शीशा उड़ गया था। एक महिला जमीन पर बैठी थी और उसके माथे से खून टपक रहा था।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-aqi-drops-to-269-experts-warn-relief-may-be-temporary-cpcb-article-2297537.html]Delhi AQI: दिल्ली की हवा में दिखा मामूली सुधार, 269 हुआ वायु गुणवत्ता सूचकांक, पर विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी
अपडेटेड Nov 30, 2025 पर 7:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/up-blo-dies-by-suicide-blames-sir-related-stress-write-want-to-live-but-what-can-i-do-article-2297520.html]\“जीना चाहता हूं, पर क्या करूं...\“, UP के BLO ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में \“साहब के टारगेट\“ को बताई वजह
अपडेटेड Nov 30, 2025 पर 6:18 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/our-love-won-girlfriend-marries-corpse-lover-was-murdered-by-her-family-over-caste-maharashtra-nanded-article-2297504.html]\“हमारा प्यार जीत गया\“ प्रेमिका ने की लाश से शादी! जाति के नाम पर घरवाले ने कर दी थी प्रेमी की हत्या
अपडेटेड Nov 30, 2025 पर 6:53 PM

इमरजेंसी टीमों ने घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया और अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारण और अस्पताल में भर्ती लोगों की स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।



एक हफ्ते के भीतर दक्षिणी तमिलनाडु में सरकारी और निजी बसों के बीच यह दूसरी बड़ी टक्कर है।



पिछले हफ्ते तेनकासी जिले में दो निजी बसों के आपस में टकराने से छह लोगों की मौत हो गई थी। जांचकर्ताओं का मानना था कि दोनों बसों में से एक का ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। इस हादसे से 50 से ज्यादा घायल हो गए।



उस दुर्घटना में शामिल दोनों बसों में कम से कम 55 यात्री सवार थे। कई घायलों को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें कई के हाथ, पैर और सिर में फ्रैक्चर आ गया।



Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट जांच में आया नया मोड़, NIA ने हल्द्वानी और नैनीताल से दो मौलवियों को किया गिरफ्तार, रामपुर से जुड़े है तार


like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
127045