विहिप की ओर से आयोजित लव जिहाद के विरूद्ध एक कार्यक्रम को संबोधित करतीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता। जागरण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लव जिहाद की जटिल होती समस्या को देखते हुए दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संकेत दिया कि लव जिहाद के खिलाफ राज्य सरकार कानून लाएगी। वह विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी लव जिहाद के विरुद्ध कानून लागू करने का संकेत देते हुए कहा कि इसके विरुद्ध लड़ने के लिए नीतिगत और जमीन स्तर पर सभी प्रयासों में दिल्ली सरकार सहयोग करेगी। इस आयोजन में प्रमुख रूप से केरल में लव जिहाद की पीड़िता अपनी आप बीती बता रही हैं। साथ ही, इस मौके पर पीड़िताएं सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दे रही हैं, जिसके माध्यम से वे लव जिहाद और भारत के सभी धर्मों के बीच प्यार में अंतर को भी दर्शा रही हैं। कार्यक्रम का संदेश यह है कि लव जिहाद विकृति विचार को बढ़ावा मिलने से बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए तीन को दबोचा; पंजाब, एमपी और यूपी से किया गिरफ्तार |