सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। लखनऊ−दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एंबुलेंस रोडवेज बस से टकरा गई। जिससे एंबुलेंस में सवार घायल अनवर व उनकी मां अंजुम की मृत्यु हो गई। कांट के मुहल्ला मरहैया निवासी अनवर शनिवार को कार से अपने चार अन्य साथियों के साथ किसी काम से निगोही गए थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बेटे को लखनऊ ले जा रही थी महिला, लखीमपुर के उचौलिया क्षेत्र में हुआ हादसा
वापस घर जाते समय देर रात निगोही क्षेत्र के टिकरी गांव के पास कार पलटने से वह घायल हो गए थे। उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर रविवार सुबह अनवार को उनकी मां अंजुम, चाचा रशीद, मामा पप्पू लखनऊ लेकर जा रहे थे। लखीमपुर के उचौलिया के पास एंबुलेंस में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अंजुम की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अनवर और ज्यादा घायल हो गए। उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। वहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। अंजुम का शव लखीमपुर जबकि अनवर का शव पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर लाया गया। |