सिंघु गांव में संदिग्ध हालात में 50 वर्षीय शख्स का मिला शव
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। सिंघु गांव में काली माता मंदिर के पास बृहस्पतिवार को एक शख्स का शव संदिग्ध हालात में देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शख्स की मौत हो चुकी है। जिसके पास कोई शिनाख्ती कागजात भी नहीं हैं। जिससे की उसकी पहचान हो सके। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अलीपुर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त की जा रही हैं। वहीं, कई अन्य थानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। शव मिलने के स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि आखिर यह शख्स यहां तक कैसे पहुंचा।
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शख्स कई दिनों से मंदिर के आसपास ही घूम रहा था। शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वह मानसिक रूप से बीमार रहा हो। बाल और दाढ़ी भी काफी बड़े थे। शव अर्धनग्न हालात में मिला है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है। |