चुलकाना में रावण के पुतला दहन के दौरान विवाद, चाकू लगने से एक जख्मी। सांकेतिक तस्वीर  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, समालखा। चुलकाना गांव में दशहरा के दौरान दो पक्षों में हुए झगड़े में चाकू चलने का मामला सामने आया है। विवाद में रविंद्र वासी चुलकाना घायल हो गया, जिसे एसडीएच में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार शाम गांव चुलकाना में रावण का पुतला जलाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों के बीच आपस में झगड़ा हो गया। झगड़ा हाथापाई से मारपीट में बदल गया। कुछ युवकों चाकू से वार कर रविंद्र को घायल कर दिया।  
 
  
 
चाकू रविंद्र की छाती के पास लगा। मारपीट करने वाले गांव के ही युवक हैं। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि चुलकाना से झगड़े की सूचना मिली है। शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। |