अलीगंज पुलिस को जेवरात से भरा बैग सौंपते टैक्सी ड्राइवर आर्यन गौतम । जागरण
जागरण संवाददाता, बांदा। ईमानदारी अभी भी लोगों में है। सोने चांदी के जेवरात से भरे मिले एक बैग को देखकर टैक्सी ड्राइवर थोड़ा भी डगमगाया नहीं। उसने ईमानदारी से जेवरात भरे बैग को पुलिस के हवाले कर दिया।
लोगों ने टैक्सी ड्राइवर की इस ईमानदारी की जमकर सराहना की। पुलिस टैक्सी ड्राइवर को मिले बैग की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बैग किसका है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं हो सका है कि बैग किसका है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ का रहने वाला 22 वर्षीय आर्यन गाैतम टैक्सी चलाते हैं। सोमवार को वह नरैनी से अपनी टैक्सी में सवारी भर कर वापस बांदा आ रहे थे।
आर्यन के अनुसार, नरैनी से कुछ महिलाएं टैक्सी में बैठीं और बांदा के बाबूलाल चौराहे में उतर गईं। जल्दबाजी में उन्होंने अपना बैग टैक्सी से लेना भूल गईं। आर्यन ने सवारी उतारने के बाद देखा कि टैक्सी में एक बैग रखा हुआ है।
आर्यन ने बैग खोला तो देखा उसमें सोने-चांदी के जेवरात रखे हैं। यह देखकर उसने जेवरों के भरे बैग को अलीगंज चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। आर्यन ने पुलिस को बताया कि यह बैग उसे टैक्सी में मिला है।
चौकी प्रभारी ने आर्यन की इस ईमानदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अगर ऐसे ही जिम्मेदारी से काम करने लगे ताे अपराध हो ही नहीं सकते हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि पता लगाकर बैग उन महिलाओं को वापस किया जाएगा जो भूलवश टैक्सी में छोड़ गई हैं। |