सेलिना जेटली और उनके पति पीटर हाग (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जानसीन फिल्म से फैंस के दिलों में फैंस खास जगह बनाने वालीं अभिनेत्री सेलिना जेटली को भला कौन नहीं जानता। मौजूदा समय में सेलिना का नाम अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बना हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने विदेशी पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक के साथ 50 करोड़ के मुआवजे की मांग की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके अलावा कोर्ट में दायर याचिका में सेलिना जेटली ने पति की क्रूरता का सच उजागर किया है, जिसे जानकर आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि इस पिटीशन में सेलिना ने क्या-क्या कहा है।
सेलिना जेटली ने बताया सच
ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग पर मारपीट और रंगभेद जैसे गंभीर आरोप लगाने के बाद सेलिना जेटली का नाम सुर्खियों में आ गया है। स्क्रीन की रिपोर्ट के अनुसार करंजवाला एंड कंपनी द्वारा कोर्ट में सेलिना की तरफ याचिका को मुंबई कोर्ट में दायर किया गया है, जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Celina Jaitly ने विदेशी पति पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, तलाक के साथ मांगे 50 करोड़
पिटीशन के मुताबिक सेलिना जेटली ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनका पति उनके साथ मारपीट करता था। पिटीशन में बताई गई सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक घटना अभिनेत्री के बच्चे को जन्म देने के ठीक तीन हफ्ते बाद हुई, जिसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
सेलिना ने शिकायत में कहा है- \“\“मेरे बच्चे के जन्म के तीन हफ्ते बाद सबसे बुरा अनुभव झेलने को मिला। डिलीवरी के टांके भी अच्छे से भरे नहीं थे और मुझे चलने में काफी दिक्कत हो रही थी। मैंने उससे (पीटर हाग) कहा कि वह अपनी पैटरनिटी लीव को थोड़ा और बढ़ा ले, ताकि वह बच्चे को संंभालने में मेरी मदद कर सके। ये सुनकर वह गुस्से में आ गया और मुझे कम दिमाग वाली बोलने लगा। उसने मुझे घर से धक्के देकर बाहर निकाला, तब पड़ोसियों ने आकर मुझे संभाला।\“\“
सेलिना को बुलाता था नौकरानी
सेलिना जेटली के वकील निहारिका करंजावाला ने मीडिया से बात करते हुए ये भी बताया है कि उनका पति उनपर रंगभेद टिप्पणी करता था और नौकरानी बुलाता था। उसका मानना था कि सेलिना नौकरानी जैसी दिखती हैं। वह गुस्से में आपा खो देता था और चीजों की तोड़फोड़ शुरू कर देता था। बता दें कि साल 2011 में सेलिना जेटली और पीटर हाग ने शादी रचाई और इनके दो जुड़वा बच्चे भी हैं।
यह भी पढ़ें- फौजी भाई के लिए Celina Jaitly ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, एक साल से UAE जेल में है बंद |