दिव्यांग व्यक्ति और उसके पिता पर हमला, एक काबू। सांकेतिक तस्वीर  
 
  
 
  
 
संवाद सूत्र, रतिया। थाना शहर रतिया पुलिस ने घर में घुसकर हमला करने और नकदी लूटने के मामले में आरोपित रतिया के टिब्बा कालोनी निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है। थाना शहर रतिया प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता दिव्यांग रतिया निवासी राम सिंह उर्फ लाला की शिकायत पर 29 सितंबर को मामला दर्ज किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
आरोप है कि उसके पिता उसके साथ थे, इसी दौरान आरोपित रवि कुमार अपने एक साथी के साथ हथियारों सहित घर में घुस आया और हमला कर दिया। दोनों आरोपितों ने राम सिंह की टांगों, हाथों व शरीर पर वार किया तथा उनके पिता को धक्का देकर गिरा दिया।  
 
jamshedpur-general,Ghatshila accident, National Highway 18 accident, trailer accident, road accident death, bike accident injuries, highway jam, road construction accident, uncontrolled trailer, cyclist death, Jamshedpur highway,Jharkhand news     
 
इसके बाद जेब से 50,000 नकद निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल राम सिंह और उनके पिता को पड़ोसियों की मदद से नागरिक अस्पताल रतिया ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में राम सिंह को एमएएमसी अग्रोहा रेफर किया गया।  
 
पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपित के परिवार के मेडिकल हाल पर हाल ही में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा छापा मारा गया था, जिसमें नशीली गोलियां बरामद हुई थीं। आरोपित परिवार को शक था कि यह सूचना शिकायतकर्ता ने दी थी। इसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।  
 
  
 
   |