दर्द से कराहती रही 15 माह हिमांशी, कागजों से बाहर नहीं निकली स्वास्थ्य सेवाएं (File Photo)
जागरण संवाददाता, हिसार। आवारा कुत्तों का आंतक का ग्राफ लगातार बढ़ रहा हैं। ताजा मामला गांव लांधड़ी का है। जहां कुत्ते के काटने से 15 माह की हिमांशी दर्द से कराहती रही।
विडंबना देखिए गांव तक बेहतर चिकित्सा सेवाओं का राग अलापने वाला स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं की इस घटना ने पोल खोल कर रख दी। 15 माह की हिमांशी को गोद में उठाए उसका पिता उसके उपचार के लिए गांव के प्राथमिक हैल्थ सेंटर में पहुंचा और वहां पर मौजूद नर्सिंग आफिसर के सामने उपचार की गुहार लगाई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मानवता देखिए वहां पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने सुबह आने की बात कहते हुए उपचार करने से इंकार कर दिया। ऐसे में अब हिमांशी के स्वजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर जिम्मेवार अफसरों तक उपचार की गुहार लगाई है। मामले की जांच हुई तो कई जांच के दायरे में आएंगे।
गली में खेल रही थी बेटी
लांधड़ी गांव के रहने वाले सुनील ने बताया कि 15 माह की बेटी हिमांशी मंगलवार शाम छह बजे घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता गली में आया और बेटी को हाथ और पांव पर काट लिया। यह देखकर बेटी को कुत्ते से छुड़वाया।hisar-general,ss,Hisar burglary,gold jewelry theft,New Model Town Hisar,Haryana crime news,house robbery,urban estate police,daylight burglary,property crime,jewellery stolen,Hisar crime,Haryana news
जख्मी हालत में बेटी को उपचार के लिए गांव के प्राथमिक हेल्थ सेंटर पर लेकर गया। वहां पर एक नर्सिंग स्टाफ मौजूद थी। स्टाफ को बेटी को टीका लगवाने और प्राथमिक उपचार के लिए बोला।
दर्द की दवा तक नहीं दी
सुनील ने बताया कि स्टाफ ने बेटी को देखने के बाद कहा कि इस समय टीका नहीं लगेगा। टीका लगवाने के लिए सुबह आना पड़ेगा। फिर स्टाफ को कहा कि बेटी को बहुत ज्यादा दर्द है इसको दर्द की दवा दे दों। नर्सिंग आफिसर ने दर्द की दवा देने से भी इनकार कर दिया।
वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मी ने भी धमकाया। फिर स्वजनों के साथ मेडिकल कॉलेज अग्रोहा पहुंचा। रात को यहां पर बेटी को रेबीज का टीका लगाया और उपचार किया। नर्सिंग आफिसर की तरफ से उपचार न करने और सुरक्षा कर्मी ने धमकाने की शिकायत सीएम विंडो पर की है।
 |