यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।  
 
  
 
  
 
संवाद सूत्र, बैरिया (पश्चिम चंपारण)। Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिम चंपारण में एनडीए के अंदर सबकुछ सही नहीं रह गया है। अंतर्विरोध अब सतह पर आ गया है। नौतन विधायक का जदयू कार्यकर्ता ने विरोध का फैसला किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
आडियो प्रसारित होने के बाद राजनीति तेज  
 
बाल विकास परियोजना कार्यालय की पूर्व लिपिक और नौतन विधायक नारायण प्रसाद के पुत्र निरज उर्फ बबलू के कथित आडियो प्रसारित होने के बाद जगदीशपुर थाने में आवेदन दिए जाने पर राजनीति गरमा गई है।  
 
  
मान-सम्मान नहीं देने का आरोप  
 
जदयू जिला महासचिव भरत कुशवाहा के नेतृत्व में एक दर्जन जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि विधायक नारायण साह का वे विरोध करेंगे। जदयू जिला महासचिव भरत कुशवाहा ने कहा कि स्थानीय विधायक बोल वचन बदल गया है। वे जदयू के कार्यकर्ताओं को मान सम्मान नहीं दे रहे हैं।  
 
जदयू के कार्यकर्ता चंदन चौधरी ने कहा कि विधायक के पुत्र बबलू कुमार के साथ आंगनवाड़ी की कर्मी का ऑडियो प्रसारित हों रहा था जिसको लेकर थाने में आवेदन दिया गया है। इस मामले को सुलह कराने के लिए जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बृजेश पटेल के साथ विधायक के आवास पर गए थे।hapur-city-common-man-issues,Hapur City news,Dussehra Mela Hapur,Hapur traffic diversion,Hapur City preparations,Dussehra Mela 2025,Hapur police advisory,Ramleela Ground Hapur,Hapur City celebrations,District administration Hapur,Hapur traffic rules,Uttar Pradesh news     
 
  
आहत हैं कार्यकर्ता  
 
इसको लेकर भी एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। जिससे जदयू के कार्यकर्ता आहत हैं। बैठक में रमेश पटेल, प्यारेलाल पटेल, रामकिशुन मुखिया, नौशाद आलम, आदि उपस्थित रहे। उधर, विधायक नारायण प्रसाद का कहना है कि झूठा ओडियो प्रसारित हुआ था, जिसको लेकर चंदन चौधरी के खिलाफ आवेदन दिया गया है। बैरिया में पूरी जदयू टीम एनडीए के साथ संगठित है। कुछ खास लोग व्यक्तिगत लाभ के लिए इस तरह का भ्रम फैला रहे हैं।  
 
  
कुशवाहा समाज ने की बैठक  
 
बैरिया : प्रखंड क्षेत्र के पखनाहा डुमरिया पंचायत अंतर्गत पूर्व मुखिया उमेश कुशवाहा के दरवाजे पर कुशवाहा संघ की बैठक अध्यक्ष राधा कृष्ण कुशवाहा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। संचालन राजेश कुशवाहा ने किया। बैठक में नौतन विधानसभा क्षेत्र में कुशवाहा समाज को गोलबंद होने का आह्वान किया गया।  
 
पखनाहा डुमरिया पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश कुशवाहा ने बताया कि कुशवाहा समाज की सर्वाधिक संख्या इस विधानसभा क्षेत्र में है। फिर भी इस समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। मौके पर शैलेश कुशवाहा, सत्यदेव कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, भारत कुशवाहा, केदार शास्त्री, दयानंद कुशवाहा, अमर कुशवाहा आदि उपस्थित थे।  
 
  
 
   |