तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने 30 सितंबर को आयोजित सहायक कार्मिक अधिकारी (सकाधि) ग्रुप बी 70 प्रतिशत चयन की साक्षात्कार परीक्षा (इंटरव्यू) को निरस्त कर दिया है। सुबह के समय परीक्षा हुई और शाम को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के उप मुख्य कार्मिक अधिकारी वीके द्विवेदी ने साक्षात्कार परीक्षा को अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
साथ ही कहा है कि साक्षात्कार परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। अचानक साक्षात्कार परीक्षा निरस्त होना अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
आरोप है कि साक्षात्कार के पैनल में तीन विभागाध्यक्षों के साथ कार्मिक विभाग के एक अतिरिक्त अधिकारी भी बैठे थे। नियमों से परे कार्मिक विभाग के अतिरिक्त अधिकारी ही सभी परीक्षार्थियों से सवाल कर रहे थे। जबकि, अतिरिक्त अधिकारी का छह माह पहले ही स्थानांतरण हो चुका है। अभी तक उन्हें यहां से रिलीव नहीं किया गया है। उनके खिलाफ विजिलेंस की जांच भी चल रही है।buxar-general,Bihar news, Patna news, Buxar railway station, Bilaspur Patna superfast express, Buxar train connectivity, weekly express train, railway expansion, Indian Railways, superfast express, train schedule, Buxar district,Bihar news
यह भी पढ़ें- गोरखपुर की सड़कें बनेंगी स्मार्ट, सीएम ग्रिड सड़क का निर्माण शुरू; नवंबर-26 तक होगा पूरा
साक्षात्कार में अनियमितता का मामला जब प्रकाश में आया तो कार्मिक विभाग की सांसें फूल गईं। आनन-फानन साक्षात्कार परीक्षा को ही निरस्त कर दिया गया। अब तो सकाधि ग्रुप बी 70 प्रतिशत चयन परीक्षा पर ही सवाल उठने लगे हैं। 18 मई 2025 को लिखित परीक्षा हुई थी।
 |