deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ता ने BLO को धमकाया, 97 साल के वोटर का SIR फॉर्म भरने को लेकर विवाद, हुआ गिरफ्तार

Chikheang The day before yesterday 15:47 views 732

West Bengal SIR: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR के दौरान एक BLO को कथित तौर पर धमकाया गया है। दीपक महतो नामक इस BLO ने आरोप लगाया है कि 97 वर्षीय एक मतदाता का फॉर्म भरने को लेकर हुए विवाद के बाद, उन्हें एक \“पार्टी से जुड़े व्यक्ति\“ द्वारा गाली और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद वो डरे हुए है।



क्या है पूरा मामला?



बूथ-स्तरीय अधिकारी दीपक महतो के अनुसार, मतदाता के फॉर्म में कुछ गलती थी, जिसे उन्होंने इंगित किया। महतो ने बताया, \“फॉर्म में कुछ गलती थी, जिस पर मुझे फोन पर धमकी दी गई। धमकी देने वाला व्यक्ति पार्टी से था। मैंने अपने वरिष्ठों को सूचित कर दिया है। मुझे लगता है कि वह अपनी गलती समझेगा। मैं अब डर में हूं।\“




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/from-card-cloning-to-data-theft-cyber-criminals-are-wreaking-havoc-in-mumbai-creating-trouble-for-banks-article-2291515.html]Mumbai cyber fraud: कार्ड क्लोनिंग से लेकर डेटा चोरी तक, मुंबई में साइबर ठगों का आतंक, बैंक बने मुसीबत!
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 10:46 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/justice-surya-kant-takes-oath-as-53rd-chief-justice-of-india-in-presence-of-pm-modi-hm-amit-shah-article-2291555.html]CJI Surya Kant: जस्टिस सूर्यकांत ने ली 53वें CJI के रूप में शपथ, Article 370 और पेगासस मामलों में निभा चुके है बड़ी भूमिका
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 10:54 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pollution-in-delhi-reaches-its-peak-aqi-reaches-391-smog-raises-concerns-article-2291408.html]Delhi AQI: राजधानी में प्रदूषण चरम पर, AQI 391 पर पहुंचा, धुंध ने बढ़ाई चिंता
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 9:04 AM

पुलिस ने आरोपी की पहचान जमीरुल इस्लाम मोल्ला के रूप में की है। मोल्ला को बशीरहाट के नजात क्षेत्र में सक्रिय TMC कार्यकर्ता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोल्ला ने BLO को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी क्योंकि 97 वर्षीय मतदाता का नाम 2002 में जब पिछली बार SIR हुआ था तब बनी मतदाता सूची में उनका नाम गायब पाया गया था।



FIR के बाद हुई गिरफ्तारी



इस मामले को लेकर BLO महतो ने पहले प्रखंड विकास अधिकारी (BDO) के पास लिखित शिकायत दर्ज की, और बाद में नजात पुलिस स्टेशन पहुंचे। मोल्ला को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया और उसे सरकारी अधिकारी को धमकाने तथा उसे कर्तव्य निभाने से रोकने के आरोप में मामला दर्ज कर बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया।



TMC से जुड़ा है आरोपी मोल्ला, बातचीत का ऑडियो वायरल



स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी मोल्ला इलाके के TMC पंचायत प्रधान का करीबी है और कथित तौर पर सत्ताधारी पार्टी द्वारा नियुक्त बूथ-स्तरीय एजेंट के रूप में भी काम कर रहा था। सोशल मीडिया पर मोल्ला और BLO महतो के बीच कथित टेलीफोनिक बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो गया है। महतो ने आगे आरोप लगाया कि मोल्ला लगातार उन पर 97 वर्षीय मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए दबाव डाल रहा था, और ऐसा न करने पर उनके घर में तोड़फोड़ करने और आग लगाने की धमकी भी दी। BLO ने कहा कि इन कॉल्स से वह काफी डरे हुए हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128275