नवरात्र में कुछ ऐसा नजर आया माता का दरबार (जागरण फोटो)
संवाद सहयोगी, कटड़ा। नवरात्रों के पावन अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) की ओर से नवरात्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कई नए प्रयास किए। प्रमुख स्थलों पर सहायता डेस्क स्थापित किए गए। भवन व यात्रा मार्ग पर आकर्षक पुष्प सज्जा और रोशनी की गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्वच्छता एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाया गया। भवन परिसर और मार्ग पर पानी-बिजली की निर्बाध आपूर्ति की गई। बोर्ड के भोजनालयों व लंगरों में उपवास संबंधी विशेष भोजन उपलब्ध कराया गया।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने विभिन्न लंगरों में निःशुल्क भोजन का प्रसाद भी ग्रहण किया। श्रद्धालुओं के लिए आवास, बैटरी चालित वाहन, यात्री रोपवे और हेलीकॉप्टर सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहीं।
आयोजित नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ महानवमी के दिन पूर्णाहुति के साथ श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न इस यज्ञ में समस्त विश्व के कल्याण, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की गई। समापन अवसर पर श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्या, बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी तथा भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।shahjahanpur-crime,Shahjahanpur Ramlila Mela, Ramlila Mela security,route diversion,traffic advisory,parking arrangements,Shahjahanpur traffic police,OCF Ramlila Mela,Khirni Bagh Ramlila Mela,traffic restrictions,heavy vehicle ban,Uttar Pradesh news
इस पावन यज्ञ का अनुष्ठान पद्मश्री प्रो. विश्वमूर्ति शास्त्री के नेतृत्व में विद्वान पंडितों ने संपन्न किया, जिससे आयोजन की पवित्रता और भी बढ़ गई। नवरात्रों के दौरान देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी भरकर अपनी आस्था व्यक्त की।
सेवा पर्व का आयोजन
श्राइन बोर्ड ने जिला प्रशासन रियासी के सहयोग से सेवा पर्व का भी आयोजन किया। इस अवसर पर श्राइन बोर्ड के माननीय अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्वयं कई गतिविधियों में भाग लिया। उनकी सहभागिता ने इस पर्व के महत्व और श्रद्धालुओं के प्रति बोर्ड की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
भजन संध्याओं ने बांधा समा
नवरात्रों का एक बड़ा आकर्षण रहे भजन-भेंट कार्यक्रम, जिनमें देश के नामचीन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इनमें लखविंदर वडाली, कुमार विश्वास, कविता पौडवाल, अंकित बत्रा, अखिल सचदेवा, पलक मुच्छल, रोशन प्रिंस, मालिनी अवस्थी, आकृति कक्कड़ सहित कई प्रसिद्ध कलाकारों ने मां के दरबार में भजन प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त एसएमवीडी गुरुकुल के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी भक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 |