एक लाख से ज्यादा नशे की गोलियां और पिस्तौल सहित काबू
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर (देहात) पुलिस के स्पेशल सेल ने ब्यास के पास नशीली दवाओं की सप्लाई करने के आरोप में कुख्यात अपराधी जोबनजीत सिंह को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक लाख और आठ हजार नशे की गोलियां, एक ग्लॉक पिस्तौल, आठ कारतूस, एक मोबाइल और कार बरामद कर केस दर्ज कर लिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
badaun-common-man-issues,Badaun news,Mahatma Gandhi Badaun visit,Indian freedom movement,Badaun freedom fighters,Salt law protest,Maulana Abdul Majid Badayuni,Khadi production center,1921 Badaun visit,1929 Badaun visit,Gularia Salt Satyagraha,Uttar Pradesh news
पकड़े गए आरोपित की पहचान ब्यास के योद्धे गांव निवासी जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन के रूप में बताई है। स्पेशल सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि जोबनजीत सिंह अपनी कार संख्या (पीबी02-डीपी-6257) पर सवार होकर नशीली दवाओं और हथियारों की सप्लाई देने जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने उमरानंगल गांव के मोड़ पर नाकाबंदी कर दी। उक्त कार में सवार आरोपित मोड़ से पहले ही अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा था
पुलिस ने जब उसे देखा तो उसे घेर लिया। कार की तलाशी के दौरान एक लाख और आठ हजार नशे की गोलियां, एक ग्लाक पिस्तौल, आठ कारतूस, मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपित ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके खिलाफ असलाह तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी और डकैती के कुल नौ मामला पहले से दर्ज हैं।
 |