सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मिड-टर्म परीक्षाओं की तिथियां घोषित।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मिड-टर्म परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं।
निदेशालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तीसरी से 12वीं तक के छात्रों के लिए यह परीक्षाएं निर्धारित डेट शीट के अनुसार होंगी।
परीक्षाएं 26 सितंबर से 29 अक्टूबर तक चलेंगी। सुबह और शाम की पाली के स्कूलों की परीक्षा का समय भी एक ही रहेगा।
firojpur-state,tractor driver arrested,Gypsy driver injured,Tractor-trolley collision,Army gypsy accident,Firozpur road accident,Tractor driver arrested,Road safety incident,Negligent driving case,Police investigation Firozpur,Army vehicle crash,Accident near Gurudwara,Punjab news
निदेशालय के अधिकारी ने कहा कि तीसरी से 12वीं तक के लिए प्रश्नपत्र निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, पर्यवेक्षकों को परीक्षा केंद्र में निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा।
शिक्षा निदेशालय ने साफ किया है कि परीक्षाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गोपनीयता भंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया स्वाध्याय भवन का उद्घाटन, शिक्षा में AI पर दिया जोर
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |