एम्स से लाजपत नगर जाने वाले मार्ग पर लगा जाम। विपिन शर्मा
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। सीआर पार्क में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के चलते बुधवार को भी आउटर रिंग रोड व रिंग रोड पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। नेहरू प्लेस से चिराग दिल्ली, सावित्री फ्लाइओवर, लाल बहादुर शास्त्री ।मार्ग, जेबी टीटो मार्ग और इंदर मोहन भारद्वाज मार्ग तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं दूसरी ओर धौला कुआं से लाजपत नगर तक का सफर भी वाहन चालकों के लिए मुश्किलों भरा साबित हुआ। नवमी के अवसर पर बुधवार को दुर्गा पूजा पंडालों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण सीआर पार्क के आसपास यातायात दबाव काफी बढ़ गया।
dehradun-city-general,Dehradun City news,UKSSSC recruitment scam,Pushkar Singh Dhami,CBI investigation,Uttarakhand politics,Opposition allegations,Job recruitment transparency,नकल mafia crackdown,Youth empowerment Uttarakhand,Political conspiracy,uttarakhand news
वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहे और कई जगह तो यातायात पूरी तरह ठप हो गया। वहीं शाम को ऑफिसों की छुट्टी के कारण भी रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ गया, जिससे मिनटों का सफर घंटों में पूरा हुआ। इस दौरान लोगों ने सोशल मीडिया पर गूगल मैप से जाम के स्क्रीनशॉट लेकर यातायात पुलिस को भी टैग किया।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सीआर पार्क और आसपास के क्षेत्रों के लिए पहले ही मार्ग परिवर्तन की एडवाइजरी जारी की थी। इसके तहत कई सड़कों पर डायवर्जन किया गया है, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ते वाहनों की संख्या के कारण जाम की स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि पूजा स्थलों के आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि जाम की स्थिति न बने।
 |