गर्भवती पत्नी की हटिया स्टेशन पहुंचते ही हुई मौत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रांची। हटिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 29 वर्षीय सोनी देवी के रूप में हुई है, जो अपने पति धनेश्वर कुमार भुइंया के साथ बेंगलुरु से हटिया आ रही थीं। दोनों एसएमवीटी बेंगलुरु–हटिया वीकली एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बुधवार सुबह ट्रेन जब राउरकेला स्टेशन पहुंची, तो सोनी देवी को अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई। पति ने रेलवे से मदद मांगी, जिसके बाद बानो स्टेशन पर प्राथमिक जांच कराई गई। हालांकि ट्रेन जैसे ही हटिया पहुंची, महिला को पति ने जगाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रतिक्रिया नहीं दे रही थीं। रेलवे डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।lucknow-city-general,UP News, UP Hindi News, UP Latest News, UP News in Hindi, Hindi News, News in Hindi, Hindi News Headlines, हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, Hindi News Live, Hindi Samachar, Breaking News in Hindi, Headlines in Hindi, ताजा खबर, NCRB report,crime rate,Uttar Pradesh crime,crime statistics,law and order,crime against women,riots in UP, POCSO act, UP Top, UP Crime,,Uttar Pradesh news
अधिकारियों के अनुसार, मृतका के पति ने बताया कि पत्नी का इलाज मंगलुरु में चल रहा था। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये खर्च का अनुमान बताया था। आर्थिक तंगी के कारण वह पत्नी को लेकर घर लौट रहे थे, ताकि वहीं इलाज करा सकें। मृतका का पैतृक गांव कदगांव, थाना मयूरहंड (चतरा) है। पति मजदूरी कर परिवार चलाता है।
 |