फैटी लिवर की शुरुआती पहचान के लक्षण (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फैटी लिवर एक गंभीर समस्या है, जो इन दिनों कई लोगों के लिए परेशानी की वजह बना हुआ है। यह समस्या तब होती है, जब लिवर में फैट जमा होने लगता है और अक्सर शुरुआत में इसके कोई साफ लक्षण दिखाई नहीं देते। यही वजह है कि अक्सर इसकी पहचान करने में देरी हो जाते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आमतौर पर लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतें और गलत खानपान इस समस्या की वजह बनता है। हालांकि, और भी कई ऐसे कारण है, जो फैटी लिवर का कारण बन सकते हैं। इस समस्या का जल्दी पता लगाना बेहद जरूरी है, क्योंकि फैटी लिवर चुपचाप बढ़ता है और अगर इसे नजरअंदाज किया जाए तो यह और भी गंभीर लिवर समस्याओं का कारण बन सकता है। ऐसे में आप डॉ. सौरभ सेठी के बताए कुछ लक्षणों की मदद से घर बैठे ही शुरुआत में फैटी लिवर की पहचान कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में-
पेट के आसपास वजन का बढ़ना
डॉ. सेठी बताते हैं कि फैटी लिवर डिजीज के शुरुआती लक्षणों में से एक बिना वजह वजन का बढ़ना है। खासकर एब्डोमिनल के आसपास। लिवर में जमा फैट इंसुलिन रेजिस्टेंट को ट्रिगर कर सकती है। चूंकि लिवर फैट के मेटाबॉलिज्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए शरीर के मध्य भाग के आसपास एक्स्ट्रा फैट जमा होने लगती है। अगर आपको भी ऐसा लक्षण दिखाई दें, तो डॉक्टर की हेल्थ जरूर लें।
लगातार थकान
अगर आप इन दिनों बिना किसी मेहनत के लगातार थकान महसूस हो रही है, तो इसे हल्के में बिल्कुल भी न लें। अच्छी नींद और भरपूर आराम के बाद भी अगर आप थकान लग रही है, तो यह फैटी लिवर का संकेत हो सकता है। यह लगातार थकान इसलिए होती है, क्योंकि लिवर पर दवाब होता है और वह शरीर से टॉक्सिन्स को प्रभावी ढंग से बाहर निकालने के लिए संघर्ष करता है। अगर आराम करने के बाद भी थकान कम न हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
dehradun-city-crime,daroga,daroga,retired daroga son assault,LIU employee Haridwar,assault case Raiwala,Haridwar crime news,police investigation,Raiwala police,crime news,uttarakhand news
दाहिनी पसली के नीचे दर्द
हमारा लिवर दाहिनी यानी राइट रिब्स के नीचे मौजूद होता है, इसलिए फैटी लिवर डिजीज होने पर इस हिस्से में सूजन या हल्का दर्द या बेचैनी महसूस हो सकती है। यह बेचैनी अक्सर तेज या चुभने वाले दर्द के बजाय दबाव या भरापन जैसी महसूस होती है। अगर आपको भी लगातार ऐसी बेचैनी यह दर्शाती है कि फैट जमा होने के कारण लिवर बड़ा हो गया है और उसमें सूजन आ गई है, जिससे उसकी फंक्शनिंग पर असर पड़ता है।
स्किन और बालों में बदलाव
अगर आप फैटी लिवर का शिकार हो गए हैं, तो इसकी वजह से आपकी स्किन और त्वचा पर बदलाव हो सकते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई, रंगहीन और खुजली वाली हो रही है और साथ ही मुंहासे या असामान्य चकत्ते नजर आए, तो इसे अनदेखा न करें। साथ ही फैटी लिवर बालों के पतले होने और झड़ने का कारण भी बन सकती है।
मतली और भूख न लगना
फैटी लिवर डिजीज पाचन तंत्र को सीधे प्रभावित कर सकता है, जिससे अक्सर मतली और भूख कम लग सकती है। जैसे-जैसे लिवर में फैट जमा होता है, पाचन में सहायता करने की इसकी क्षमता कम होती जाती है, जिससे हल्का भोजन करने के बाद भी पेट में बेचैनी और मतली हो सकती है। अगर आपको भी ऐसा कुछ महसूस हो, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।
यह भी पढ़ें- शरीर में दिखने लगें ये 5 लक्षण, तो समझ जाएं लिवर पर जमने लगा है फैट; नजर आते ही हो जाएं सावधान
यह भी पढ़ें- सिर्फ 28 दिनों में ठीक होगा फैटी लिवर, बस फॉलो करें डॉक्टर के बताए 7 अचूक उपाय
 |