उत्तरी कश्मीर के बेहद संवेदनशील नौगाम–हंदवाड़ा सेक्टर से सुरक्षा बलों ने एक और बड़ी कामयाबी मिली। एलओसी के नजदीक हंदवाड़ा-नौगाम सेक्टर में सुरक्षा एजेंसियों ने एक संयुक्त अभियान के दौरान एक बड़ा आतंकी ठिकाना पकड़ लिया। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की नौगाम घाटी में एक आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया। यह ठिकाना एलओसी के पास घने नीरियां जंगल क्षेत्र में 20 RAJ RIF के नजदीक मिला।
मिले ये खतरनाक हथियार
अधिकारिक जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने यहां से दो अमेरिकी M-सीरीज असॉल्ट राइफल (M4 कार्बाइन) और उनकी चार मैगज़ीन, दो चीन निर्मित पिस्तौल और उनकी तीन मैगज़ीन, दो हैंड ग्रेनेड और कई ज़िंदा गोलियां बरामद की हैं। C/162 BN CRPF, SOG और आर्मी की 20 RAJ RIF यूनिट ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया।
ऑपरेशन चला रहे हैं सुरक्षा बल
इससे पहले, 20 नवंबर को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ किया था। इस कार्रवाई के दौरान एक पिता और बेटे को गिरफ्तार किया गया था।एक सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुसार, बड़ी मात्रा में नशीला सामान, अवैध हथियार और गोला-बारूद होने की पक्की जानकारी मिलने पर NDPS एक्ट, UAPA और आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हंदवाड़ा के नौगाम क्षेत्र के पुथवारी गांव के रहने वाले दो “हाइब्रिड आतंकियों” — 53 साल के अब्दुल लतीफ और उनके 23 साल के बेटे शाहनवाज ख़ान को जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/wing-commander-namansh-syal-lost-his-life-in-lca-tejas-crash-in-dubai-air-show-article-2290650.html]Tejas Crash in Dubai Air Show: दुबई एयर शो में विंग कमांडर नमांश शहीद, ऐसे हुआ था हादसा अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 10:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/amid-karnataka-congress-power-tussle-siddaramaiah-said-will-continue-as-chief-minister-and-also-present-upcoming-budget-article-2290632.html]\“मैं ही मुख्यमंत्री बना रहूंगा और आगामी बजट भी पेश करुंगा\“ कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता संघर्ष की अटकलों के बीच बोले सिद्धारमैया अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 9:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/up-pilibhit-jungle-safari-family-lunch-movie-tickets-blo-who-fills-out-most-sir-forms-will-receive-incentives-article-2290629.html]जंगल सफारी, फैमली लंच, मूवी टिकट! जो BLO भरेगा ज्यादा से ज्यादा SIR फॉर्म उसे मिलेगा ये सब, पीलीभीत प्रशासन की अनूठी पहल अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 8:54 PM
खुफिया एजेंसियों को कुछ दिन पहले संकेत मिले थे कि नीरियान के घने जंगलों में हथियारों का स्टॉक जमा किया गया है, जिसे स्थानीय मॉड्यूल तक पहुंचाने की तैयारी थी। इसके बाद सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल और कुपवाड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को चुपचाप घेरा और सुबह-सुबह जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। |