साली से शादी करने पर अड़ा जीजा।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, मंडी धनौरा। साली के प्यार में दीवाने हुए जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला उस समय सुर्खियों में आया, जब आरोपी अपनी ससुराल पहुंचा और वहां साली से शादी की जिद पर अड़ गया। लोगों के समझाने पर भी वह नहीं माना। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
संभल के थाना नखासा स्थित गांव फतेहपुर देवा निवासी आस मोहम्मद की ससुराल थाना क्षेत्र के एक गांव में है। वह काफी समय से अपनी साली के प्रति आकर्षित था। उसने कई बार शादी की इच्छा जताई थी, लेकिन स्वजन ने विरोध किया था।
chandauli-general,laborer death in India,Baburi incident,construction accident,बिजली का करंट,Uttar Pradesh accident,Indian labor law,occupational safety,Uttar Pradesh news
साली से शादी कराने की जिद पर अड़ गया जीजा
मंगलवार को वह अचानक ससुराल पहुंचा और साली से शादी कराने की जिद पर अड़ गया। स्वजन ने उसे रोका तो वह झगड़े पर उतारू हो गया। इसके बाद स्वजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- दो बाइक सवारों ने ओवरटेक कर रोका और फिर... अमरोहा में युवक से रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश, विरोध पर पीटा
 |