शहर में मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होगा रावण दहन, लगेंगे मेले
जागरण संवाददाता, मेरठ। दशहरा पर्व पर पुलिस प्रशासन विशेष सावधानी बरतेगा। शहर में रामलीलाओं में होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम तथा मेलों को मजिस्ट्रेट की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। दिल्ली रोड के रामलीला मैदान, भैंसाली मैदान समेत कुल 16 स्थानों के दशहरा मेलों में विशेष सतर्कता रखी जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रत्येक स्थान के लिए दो से पांच तक कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही प्रत्येक स्थान के लिए प्रभारी और सह प्रभारी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। शहर में तमाम स्थानों पर दशहरा के मेलों का आयोजन होता है।
lucknow-city-crime,Ex Minister Gayatri Prasad, Gayatri Prasad Prajapati, Prajapati Attacked, Lucknow Jail, FIR Against Attacker, UP Crime, Lucknow Crime, UP News, Lucknow News, Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar, गायत्री प्रजापति, गायत्री प्रसाद प्रजापति, गायत्री प्रसाद पर हमला, हत्यारोपित कैदी,Uttar Pradesh news
कई प्रमुख रामलीला स्थलों पर रावण दहन होता है। जिनमें महिला, पुरुष और बच्चों की सैकड़ों और हजारों की भीड़ उमड़ती है। इन आयोजनों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डा. वी के सिंह ने पूरे जनपद में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। शहर में 16 प्रमुख स्थानों को चिह्नित करने विशेष रूप से कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
भैंसाली मैदान, दिल्ली रोड रामलीला मैदान, बाबा मनोहरनाथ मंदिर सूरजकुंड पर उमड़ने वाली हजारों की भीड़ के मद्देनजर चार चार जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। जबकि उनके ऊपर एडीएम स्तर के अधिकारी को प्रभारी और एसीएम को सह प्रभारी बनाया गया है। शहर में कुल 16 स्थानों पर होने वाले आयोजनों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती जिलाधिकारी ने की है।
 |