गंगा जल उतरने के बाद कटान ने किसानों की मुश्किल बढ़ाई।
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में गंगा का जल स्तर सामान्य होने के बाद भी कटान जारी है। गंगा कटान में किसानों की फसल बह गई वहीं चारे की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। खादर का किसान आर्थिक रूप से बहुत पीछे चला गया जबकि किसी भी स्तर से राहत नहीं मिल पाने से परेशानी में फंसा हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पहाड़ में लगातार बारिश होने बादल फटने पर गंगा अपने रौद्र रूप में रही करीब डेढ़ माह गंगा का जल जंगल के साथ आबादी में घुसा तो 40 हजार आबादी संकट के दौर से गुजरी। गंगा अपने बहाव में किसान की फसल बहा ले गई जिससे पशुओं के चारे की मार झेलनी पड़ रही। गंगा का जल स्तर सामान्य होने के बाद भी गंगा कटान कर रही है। जिसके चलते किसान की चिंता कम नहीं हो पा रही है।Dearness Allowance Hike,Central Government Employees DA,3 Percent DA Increase,Narendra Modi Cabinet Decision,Dussehra Gift for Employees,Central Government News,DA Hike Update,Government Employee Benefits
किसान दया चंद राणा ने बताया कि गंगा का जल उतर गया मगर कटान जारी है। किसान की फसल के साथ भूसा भी गंगा में समा गया। खादर के किसान दूर दराज से घास लाने को मजबूर है। सरकार से किसान के नुकसान की अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। इस समय किसान को राहत के रूप में मरहम लगाने की जरूरत है।
 |