यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन के लिए 12 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा होगी। विश्वविद्यालय के स्तर से इसकी तिथि तय हो गई है।
नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि मंगलवार तक विस्तारित की गई थी। अब तक करीब 4500 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। विश्वविद्यालय के चार कालेजों में उपलब्ध 400 सीटों पर 4500 से अधिक विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए आवेदन दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यानी एक सीट के लिए 110 से अधिक विद्यार्थी दावेदार होंगे। पूरे बिहार में केवल बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के तहत ही चार कालेजों में चार वर्षीय बीएड की पढ़ाई होती है। इससे पूरे राज्य से विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन करते हैं।
राजभवन की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने को लेकर बीआरएबीयू को नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए सात से आठ केंद्र बनाए जाएंगे।
lucknow-city-state,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Viksit Bharat Buildathon, Technical Skill, UP Government, UP News, Yogi Adityanath, CM Yogi Adityanath, UP Politics, विकसित भारत बिल्डथान, डिजिटल कौशल, Developed India Buildathon,Uttar Pradesh news
इसमें विश्वविद्यालय परीक्षा भवन, एलएस कालेज, आरडीएस कालेज, आरबीबीएम, एमडीडीएम समेत अन्य हो सकते हैं। छह अक्टूबर को विश्वविद्यालय खुलने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। चार वर्षीय बीएड में दो तरह के कोर्स उपलब्ध हैं।
एक बीए बीएड व दूसरा बीएससी बीएड। दोनों ही कोर्स में इंटर पास विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन करते हैं। उन्हें स्नातक के साथ बीएड की भी डिग्री मिल जाती है। इससे उन्हें दो वर्ष का समय बचेगा।
अब सीबीसीएस के तहत स्नातक करने में चार वर्ष लगेंगे। इसके बाद बीएड में दो वर्ष लगेंगे। बीए-बीएससी बीएड में चार वर्ष में स्नातक व बीएड की डिग्री मिल जाती है।
पैट और ला की प्रवेश परीक्षा भी दूसरे सप्ताह में
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पैट (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) की रद हुई परीक्षा दोबारा 14 अक्टूबर को हो सकती है। वहीं 15 अक्टूबर को एलएलबी व प्री ला कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा होनी है। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में विश्वविद्यालय स्तर से दो प्रवेश परीक्षा होनी हैं। विश्वविद्यालय खुलते ही दोनों ही परीक्षाओं को लेकर केंद्र का निर्धारण समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।
 |