नाहन दशहरे में विधायक होंगे मुख्य अतिथि, सांसद व बिंदल होंगे विशेष अतिथि
जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा उत्सव नाहन में इस बार एक नए और ऐतिहासिक अंदाज़ में मनाया जाएगा। नगर परिषद ने दशहरे की तैयारियां पूरी कर ली हैं। नाहन नगर पालिका परिषद ने इस बार भी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के दिग्गज नेताओं को एक साथ आमंत्रित किया गया है, जो रावण दहनके साक्षी बनेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वीरवार शाम 7:00 बजे, नाहन के ऐतिहासिक चौगान में बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के विशाल पुतलों का अंत होगा। इस विशेष क्षण में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी, पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, और सांसद सुरेश कश्यप एक साथ तीर चलाकर लंका दहन करेंगे।
नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस बार दशहरा उत्सव के लिए 4 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। चौगान में 40 फीट लंबा रावण, 35 फुट लंबा मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए गए हैं। आतिशबाजी, बैठने और मंच आदि की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार मनोरंजन का स्तर पहले से कहीं बेहतर होगा, और आतिशबाजी में नए आकर्षण भी शामिल किए गए हैं।
आतिशबाजी होती है आकर्षण का केंद्र
नाहन शहर और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को चौगान में आयोजित होने वाले दशहरे उत्सव का साल भर बेसब्री से इंतज़ार रहता है। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण यहां की आतिशबाजी होती है, जो स्थानीय आतिशबाजों द्वारा तैयार की जाती है। इन स्थानीय आतिशबाजों द्वारा बनाए गए स्काई शॉट और अन्य पटाखे अक्सर चाइनीज आतिशबाजी को भी मात देते हुए आसमान में रंग बिरंगी रोशनी बिखेरते हैं, और इस बार भी चौगान उसी शानदार रोशनी से नहाएगा।
muzaffarpur-education,Muzaffarpur News,Assistant Professors Shortage,Zoology Vacant Posts,Bihar University Vacancies,Faculty Shortage in Colleges,Bihar news
 |