योगी सरकार का जोर उत्तर प्रदेश में किसानों का तेजी से पंजीकरण
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में योगी सरकार किसानों के पंजीकरण कार्य पर विशेष जोर दे रही है। प्रदेशभर में किसानों का पंजीकरण तेजी से कराया जा रहा है। अब तक उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में 50 प्रतिशत तक फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण हो चुका है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि 1 अप्रैल 2026 से पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया होगा। ऐसे में योगी सरकार जल्द से जल्द प्रदेश भर के किसानों के रजिस्ट्रेशन प जोर दे रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हर जिले में शिविर लगाने के निर्देश
योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि पीएम किसान पोर्टल पर प्रत्येक किसान का विवरण अपडेट कराया जाए। इसके लिए 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक गांव में कम से कम एक शिविर आयोजित करना अनिवार्य होगा। यहां पर किसानों को मौके पर पंजीकरण और विवरण अपडेट करने की सुविधा दी जाएगी।
कई जिलों ने 55 प्रतिशत से अधिक पंजीकरण कार्य पूरा किया
प्रदेश में अब तक 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। इनमें कई जिले उल्लेखनीय प्रगति कर चुके है।
रामपुर – 61.37 प्रतिशत
बिजनौर – 58.92 प्रतिशत
हरदोई – 58.31 प्रतिशतlucknow-city-state,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Emergency Landing of Flight, Emergency Landing in Lucknow, Technical Snag, Lucknow To Bangkok, UP News, UP Flights, Lucknow, तकनीकी खराबी, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान 26 घंटे बाद बैंकाक रवाना,Uttar Pradesh news
श्रावस्ती – 58.01 प्रतिशत
पीलीभीत – 57.58 प्रतिशत
अंबेडकरनगर – 57.46 प्रतिशत
मुरादाबाद – 57.17 प्रतिशत
बरेली – 56.80 प्रतिशत
गाजियाबाद – 56.79 प्रतिशत
कौशाम्बी – 56.09 प्रतिशत
किसानों से की गई अपील
योगी सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर अपना पंजीकरण कराएं ताकि किसी भी किसान को पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त से वंचित न होना पड़े।
 |