निगरानी की तैयारी पूरी, हर 500 मीटर पर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दुर्गा पंडालों से लेकर विजय शोभा यात्रा और विसर्जन तक के कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 100 से अधिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी पुलिस के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर निगरानी करेंगे। उधर, डीएम दीपक मीणा ने प्रतिमा विसर्जन तक के लिए सभी अधिकारियों का अवकाश निरस्त कर दिया है। साथ ही बिना अनुमति के जिले से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
करीब हर पांच सौ मीटर की दूरी पर एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी तहसीलों में एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एडीएम सिटी अंजनी सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा से लेकर शोभा यात्रा और प्रतिमा विसर्जन तक के लिए अलग-अलग अधिकारियों को क्षेत्रवार तैनात किया गया है। सभी को उनकी जिम्मेदारी बता दी गई है।rampur-crime,Shiksha Mitra, Government teachers,BLO update delay,Rampur teachers action,SDM orders BSA action,Election Commission directives,Voter list verification,Basic Education Officer,OTP non-compliance,Departmental action,Salary hold action,Uttar Pradesh news
यह भी पढ़ें- \“महिलाओं के प्रति अपराध में न्यूनतम, सजा दिलाने में नंबर वन है यूपी\“, CM योगी ने सीएम योगी ने दी महानवमी व विजयदशमी की बधाई
ग्रामीण के उत्तरी क्षेत्र की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए एडीएम प्रशासन सहदेव मिश्रा, ग्रामीण दक्षिणी क्षेत्र के लिए सीआरओ हिमांशु वर्मा, नगर क्षेत्र की संपूर्ण व्यवस्था स्वयं एडीएम सिटी तथा संपूर्ण शहर क्षेत्र के विसर्जन स्थलों राजघाट, एकला, डोमिनगढ़ व महेसरा की निगरानी के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह और लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अरविंद कुमार को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा करीब 15 जोनल मजिस्ट्रेट, 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 20 से अधिक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
 |