बिहार में स्थापित होगा जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय, दीपक आनंद बने कुलपति
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार सरकार ने युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य के पहले कौशल विश्वविद्यालय “जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय” की स्थापना की घोषणा की है। इसके लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
श्रम संसाधन विभाग, बिहार के सचिव दीपक आनंद को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है, जबकि श्रमायुक्त राजेश भारती को रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रारंभिक तौर पर विश्वविद्यालय का संचालन दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान से किया जाएगा। बिहार विधानमंडल ने सर्वसम्मति से “जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय विधेयक 2025” को मंजूरी दी थी। यह विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सात निश्चय पार्ट-1 और पार्ट-2 के तहत चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों को और विस्तार देगा।
UPSC IES/ISS Final Result 2025, UPSC IES/ISS Final Result, upsc IES Final Result, upsc IES Final Result 2025, upsc ISS Final Result, upsc ISS Final Result 2025, upsc,gov,in, upsc iss final result notice
विश्वविद्यालय का उद्देश्य बदलते वैश्विक बाजार और रोजगार क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप युवाओं को उन्नत और प्रासंगिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित करना है। यह विश्वविद्यालय न केवल कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा, बल्कि उद्यमशीलता, व्यावसायिक शिक्षा, शोध और नवाचार को भी बढ़ावा देगा। साथ ही, यह राज्य भर के कौशल विकास संस्थानों को संबद्धता प्रदान करेगा, परीक्षाएं आयोजित करेगा और उपाधियां प्रदान करेगा।
बिहार सरकार का कहना है कि इस पहल से न केवल युवाओं की रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि वैश्विक बाजार की मांगों के अनुरूप कुशल मानव संसाधन भी तैयार होगा। यह कदम बिहार के युवाओं के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
 |