दशहरा मेला में कोई कर रहा छेड़खानी तो इस नंबर पर करें कॉल
जागरण संवाददाता, छपरा। नवरात्र और दुर्गा पूजा के दौरान जिलेभर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मंगलवार की रात को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने विभिन्न पूजा पंडालों, मेला परिसरों, संवेदनशील स्थलों और भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्व के दौरान शांति और सौहार्द का वातावरण हर हाल में कायम रहना चाहिए।
संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क और मुस्तैद रहकर ड्यूटी करने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गश्ती दलों को हर संवेदनशील इलाके में सक्रिय रहने तथा मेले और पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत करने का निर्देश दिया गया।
दशहरा बाजार पर भी प्रशासन की नजर
इसी क्रम में उन्होंने दशहरा बाजार और यातायात व्यवस्था पर भी विशेष जोर दिया। बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर यातायात पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। IMDb most popular Indian films, IMDb top Indian movies 2025, Gangs of Wasseypur IMDb rating, Saiyaara movie IMDb, Chhava movie IMDb, imdb list 2025, imdb most popular films, Anurag Kashyap, Shah Rukh Khan, RRR, KGF, Pushpa, SS Rajamouli
बाजार क्षेत्रों में वन-वे व्यवस्था, पार्किंग स्थलों की जांच और अवैध खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु और दुकानदारों को परेशानी न हो इसके लिए बाजारों में भी पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है।
शांति व सौहार्द बनाए रखना प्राथमिकता
एसएसपी ने कहा कि विधि-व्यवस्था की मजबूती पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।
हर जगह चाक-चौबंद सुरक्षा
जिला पुलिस ने चौक-चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती, मेला परिसरों में पैदल गश्ती और बाजार क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। ताकि मेला घूमने वाले लोगों को परेशानी ना हो।
24 घंटे सक्रिय है सीसी कैमरा व इंटरनेट मीडिया सेल
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने स्पष्ट किया है कि मेले की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरे और इंटरनेट मीडिया सेल 24 घंटे सक्रिय है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों, उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा को ले आवाज दो हेल्पलाइन
पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। आवाज दो हेल्पलाइन (9031600191) को चालू कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की छेड़खानी, उत्पीड़न या परेशानी की स्थिति में महिलाएं तुरंत इस नंबर पर संपर्क कर सकती हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि मेले में महिलाओं और लड़कियों के साथ किसी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 |